ETV Bharat / bharat

Watch : सूरत में अश्लील हरकत के आरोपी कारोबारी की मॉब लिंचिंग में मौत, नौ गिरफ्तार - mob lynching

mob lynching in Surat : गुजरात के सूरत शहर के एक पॉश इलाके में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. आरोप है कि भीड़ ने एक आदमी को अश्लील हरकत करने पर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस मामले मे पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

police arrested 9 people
मॉब लिंचिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:31 PM IST

सुनिए पुलिस ने क्या कहा

सूरत : गुजरात की डायमंड नगरी सूरत में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. एक व्यक्ति पर मॉल में एक लड़की से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और उसकी बुरी तरह से पिटाई की फिर पुलिस स्टेशन ले गए जहां उसकी मौत हो गई. घटना 16 मार्च की है. 40 वर्षीय इस शख्स का नाम सागर नवेतिया है और वह पेशे से कपड़ा व्यापारी था. पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि घटना 16 मार्च की है. पुलिस को सूचना मिली कि वेस्ट फील्ड कॉम्प्लेक्स परिसर की पहली मंजिल पर एक आरोपी अश्लील हरकतें कर रहा है. इसके बाद आरोपी बेसमेंट में चला गया. वहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रही है. इसके बाद इन लोगों ने आरोपी को वहां से भगा दिया. तभी उस कॉम्प्लेक्स में फैशन डिजाइनिंग क्लास चलाने वाले अनुपम गोयल नाम का शख्स आया उसे जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने अपने साथियों से आरोपी को दोबारा पकड़ने के लिए कहा.

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी 200 मीटर तक चला गया था लेकिन अनुपम के लोग उसे दोबारा पकड़ के ले आए. उसे बेसमेंट में ले गए और 10 से ज्यादा लोगों ने उसकी पिटाई की. जिससे वह घायल हो गया. अनुपम के कहने पर राकेश नाम के युवक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वेसू पुलिस स्टेशन ले आई.

गुर्जर ने बताया कि 'आरोपी को जांच कक्ष में बिठाकर पूछताछ शुरू की गई. जिन लोगों ने मारपीट की उन्हें भी हम थाने ले कर आये थे. इस बीच सागर ने सीने में दर्द की शिकायत की. पानी मांगा, उसे पानी पीने के लिए भेजा गया, फिर वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि 'हमने करीब 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अमन, राजेश, अक्षय, अनुपम, वीर कल्पेश, नितिन, सुरेश, तुषार, धर्मेश शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर मॉल कारोबारी और कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग के 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद 3 लोगों की पिटाई से हुई थी मौत

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

सुनिए पुलिस ने क्या कहा

सूरत : गुजरात की डायमंड नगरी सूरत में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. एक व्यक्ति पर मॉल में एक लड़की से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और उसकी बुरी तरह से पिटाई की फिर पुलिस स्टेशन ले गए जहां उसकी मौत हो गई. घटना 16 मार्च की है. 40 वर्षीय इस शख्स का नाम सागर नवेतिया है और वह पेशे से कपड़ा व्यापारी था. पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि घटना 16 मार्च की है. पुलिस को सूचना मिली कि वेस्ट फील्ड कॉम्प्लेक्स परिसर की पहली मंजिल पर एक आरोपी अश्लील हरकतें कर रहा है. इसके बाद आरोपी बेसमेंट में चला गया. वहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रही है. इसके बाद इन लोगों ने आरोपी को वहां से भगा दिया. तभी उस कॉम्प्लेक्स में फैशन डिजाइनिंग क्लास चलाने वाले अनुपम गोयल नाम का शख्स आया उसे जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने अपने साथियों से आरोपी को दोबारा पकड़ने के लिए कहा.

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी 200 मीटर तक चला गया था लेकिन अनुपम के लोग उसे दोबारा पकड़ के ले आए. उसे बेसमेंट में ले गए और 10 से ज्यादा लोगों ने उसकी पिटाई की. जिससे वह घायल हो गया. अनुपम के कहने पर राकेश नाम के युवक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वेसू पुलिस स्टेशन ले आई.

गुर्जर ने बताया कि 'आरोपी को जांच कक्ष में बिठाकर पूछताछ शुरू की गई. जिन लोगों ने मारपीट की उन्हें भी हम थाने ले कर आये थे. इस बीच सागर ने सीने में दर्द की शिकायत की. पानी मांगा, उसे पानी पीने के लिए भेजा गया, फिर वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि 'हमने करीब 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अमन, राजेश, अक्षय, अनुपम, वीर कल्पेश, नितिन, सुरेश, तुषार, धर्मेश शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर मॉल कारोबारी और कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग के 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद 3 लोगों की पिटाई से हुई थी मौत

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

Last Updated : Mar 18, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.