कन्नौज : यूपी के कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत और करीब 30 के आसपास घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को यूपीडा और पुलिस की टीम ने भीमराव अंबेडकर मेडिकल में भर्ती कराया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस बिहार से यात्री लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी.
पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस बिहार से यात्री लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी. ठठिया थाने इलाके के 205 किलोमीटर कट के पास हादसा हो गया. हादसे की वजह सड़क पर फैली मक्का को बताया जा रहा है. दरअसल लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर मक्का लगी ट्रक सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकराकर पलट गया. ट्रक में मक्का लदी हुई थी. हादसे के कारण मक्का सड़क पर फैल गई थी. इस दौरान जब बस गुजरी तो मक्के की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी.
पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर यूपीडा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 30 लोग घायल हुए थे. घायलों को बिना देरी किया एम्बुलेंस से भीमराव अंबेडकर मेडिकल भेजा गया. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यातायात सुचारु करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सड़क से हटा दिया गया है. घायलों और मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में दो की मौत और 4 घायल
यह भी पढ़ें : Road Accident, बाइक ठेली चालक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौत