बिलासपुर: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में रविवार को मेगा चुनाव प्रचार किया. उन्होंने राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की और जनता के सामने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. योगी आदित्यनाथ के बिलासपुर दौरे की खास बात यह रही कि उनका यहां बुलडोजर से स्वागत किया गया. इसके बाद भारी वाहनों से उनके ऊपर फूलों की बर्षा की गई.
कांग्रेस पर योगी आदित्यनाथ का प्रहार: योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर में चुनावी सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विपक्ष को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर घेरा. इस कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ इस पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर अटैक किया. इस दौरान योगी ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि ननिहाल किसे नहीं अच्छा लगता है.
"छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. ननिहाल किसे अच्छा नहीं लगता. 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. यूपी में जितना उत्साह उससे ज्यादा उत्साह छत्तीसगढ़ में है. ये काम कांग्रेस कर पाती क्या. कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया. सनातन संस्कृति को बचाने के लिए यहां के लोगों ने बीड़ा उठाया. राम मंदिर बन गया, तो कांग्रेसी कहते हैं, राम तो सबके हैं. जहां कांग्रेस की सत्ता आती है वहां भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद को बढ़ावा मिलता है. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 का प्रावधान लागू किया था. जिसे बीजेपी सरकार ने हटाने का काम किया है": योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का हो रहा सफाया: बिलासपुर में योगी ने कहा कि "जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया हो रहा है. अब तो पाकिस्तान की हिम्मत भी टूट रही है. भारत में अगर कोई पटखा फूटता है तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देने लगता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. आज के दिन में पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ करेगा तो उसको लेने के देने पड़ेंगे. पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, लेकिन वहां के लोग भूखे मर रहे हैं. यहां मोदी जी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं"
योगी आदित्यनाथने कहा कि आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है और कांग्रेस की समस्या का समाधान बीजेपी है. बीजेपी के सरकार बनते ही देश से कांग्रेस खत्म हो जाएगी. आपका एक वोट अगर सही जाएगा तो सरकार सही बनेगी. योगी आदित्यनाथ के आरोपों और वार पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.