लखनऊ: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से लगी अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने जिस घटना को अंजाम दिया उसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जताई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बसपा सुप्रीमो ने इस घटना पर ट्वीट करके नाराजगी जताई है.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी में लगी हुई अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने परम पूज्य बाबा गुरुघासी दास के जय स्तंभ को काटकर फेंक दिया जो काफी चिंताजनक है. इसके विरोध में सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर बलोदा बाजार में किए गए प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर परिसर में षड्यंत्रकारी सामाजिक तत्वों की तरफ से की गई तोड़फोड़ की घटना भी निंदनीय है.
1. छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी से लगा हुआ अमर गुफा में असामाजिक तत्वों के द्वारा परमपूज्य बाबा गुरूघासी दास जी के जय स्तंभ को काटकर फेक दिया जाना अति-चिन्ताजनक
— Mayawati (@Mayawati) June 24, 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस घटना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी और मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाए और उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए. असली दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए.
2. इसके विरोध में सतनामी समाज द्वारा CBI जांच की मांग को लेकर बलौदा बाजार में किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर परिसर में षड्यंत्रकारी असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़-फोड़ आदि की घटना भी अति निदंनीय है
— Mayawati (@Mayawati) June 24, 2024
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के फिरोजाबाद जिले के दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई यह दुखद है. सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले और पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे, साथ ही इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरंत छोड़े. उन पर दायर केस भी वापस ले बहुजन समाज पार्टी की यह मांग है.
3. उक्त घटना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी व मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाये तथा उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाये व असली दोषियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाये।
— Mayawati (@Mayawati) June 24, 2024
ये भी पढ़ेंः 5 वजहें, आकाश आनंद को क्यों वापस लाईं मायावती? 46 दिनों में कैसे हुए परिपक्व?