ETV Bharat / bharat

बीएसपी ने अमेठी से बदला प्रत्याशी, अब नन्हे सिंह चौहान ठोकेंगे ताल, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दसवीं सूची जारी करते हुए उत्तर प्रदेश की तीन (loksabha election 2024) सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बसपा ने हाई प्रोफाइल सीट अमेठी से नन्हें सिंह चौहान को टिकट दिया है. वहीं प्रतापगढ़ सीट से प्रथमेश मिश्रा तो वहीं झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को मैदान में उतारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 10:17 PM IST

लखनऊ/झांसी : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. हालांकि इनमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं जबकि, एक सीट पर नए उम्मीदवार को मौका मिला है. अमेठी लोकसभा सीट से अब नन्हें सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे. रविवार को ही बसपा सुप्रीमो ने इस सीट से रवि प्रकाश मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया था. वह अयोध्या से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे, लेकिन दूसरे ही दिन पार्टी ने रवि प्रकाश से टिकट छीन लिया और नन्हे सिंह चौहान को थमा दिया.

जारी सूची
जारी सूची
यह हैं तीनों प्रत्याशी
- अमेठी लोकसभा सीट से नन्हे सिंह चौहान
- झांसी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश कुशवाहा
- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से प्रथमेश मिश्रा

काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार को आखिरकार बहुजन समाज पार्टी ने झांसी लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. अब इस सीट से पार्टी ने रवि प्रकाश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले इस सीट पर राकेश कुशवाहा को टिकट मिला था, लेकिन टिकट मिलने के बाद पार्टी में खेमेबाजी हुई. पार्टी ने बुंदेलखंड के बड़े नेता लालाराम अहिरवार पर कार्रवाई की. बाद में फिर उन्हें झांसी मंडल का प्रभार सौंप दिया. दो खेमों में बंटी पार्टी को एक भी खेमा कुशवाहा समाज का प्रत्याशी नहीं दे सका. एक दिया भी, तो उस पर सपा से नजदीकी होने का आरोप लग गया. इसके बाद राकेश कुशवाहा से टिकट वापस लेकर अब रवि प्रकाश कुशवाहा को थमाया गया है. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने प्रथमेश मिश्रा को मैदान में उतारा है.

अयोध्या के रहने वाले हैं झांसी के प्रत्याशी : अयोध्या निवासी रवि प्रकाश कुशवाहा अब झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा के अनुराग शर्मा और इंडिया गठबंधन के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य से मुकाबला करेंगे. वहीं, माना जा रहा था कि अगर बहुजन समाज पार्टी किसी कुशवाहा समाज के लोकल प्रत्याशी को मैदान में उतरती है तो पिछली बार सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के अनुराग शर्मा को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि यदि अयोध्या के प्रत्याशी को झांसी में उतारा जाता है तो कुशवाहा समाज के लोग उन्हें अपनाने में थोड़ी सी हिचकिचाहट महसूस करेंगे और इसका सीधा फायदा भाजपा के प्रत्याशी को मिलना तय है.



यह भी पढ़ें : बसपा का फिर बड़ा एक्शन: झांसी में प्रत्याशी के निष्कासन के बाद अब बुंदेलखंड प्रभारी का पद भी छिना, मायावती को गलत फीडबैक देने की शिकायत - BSP Action

यह भी पढ़ें : बीएसपी की दसवीं सूची जारी, अमेठी में नन्हें सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी - UP LIVE UPDATES


लखनऊ/झांसी : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को पार्टी के तीन और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. हालांकि इनमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं जबकि, एक सीट पर नए उम्मीदवार को मौका मिला है. अमेठी लोकसभा सीट से अब नन्हें सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे. रविवार को ही बसपा सुप्रीमो ने इस सीट से रवि प्रकाश मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया था. वह अयोध्या से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे, लेकिन दूसरे ही दिन पार्टी ने रवि प्रकाश से टिकट छीन लिया और नन्हे सिंह चौहान को थमा दिया.

जारी सूची
जारी सूची
यह हैं तीनों प्रत्याशी
- अमेठी लोकसभा सीट से नन्हे सिंह चौहान
- झांसी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश कुशवाहा
- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से प्रथमेश मिश्रा

काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार को आखिरकार बहुजन समाज पार्टी ने झांसी लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. अब इस सीट से पार्टी ने रवि प्रकाश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले इस सीट पर राकेश कुशवाहा को टिकट मिला था, लेकिन टिकट मिलने के बाद पार्टी में खेमेबाजी हुई. पार्टी ने बुंदेलखंड के बड़े नेता लालाराम अहिरवार पर कार्रवाई की. बाद में फिर उन्हें झांसी मंडल का प्रभार सौंप दिया. दो खेमों में बंटी पार्टी को एक भी खेमा कुशवाहा समाज का प्रत्याशी नहीं दे सका. एक दिया भी, तो उस पर सपा से नजदीकी होने का आरोप लग गया. इसके बाद राकेश कुशवाहा से टिकट वापस लेकर अब रवि प्रकाश कुशवाहा को थमाया गया है. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने प्रथमेश मिश्रा को मैदान में उतारा है.

अयोध्या के रहने वाले हैं झांसी के प्रत्याशी : अयोध्या निवासी रवि प्रकाश कुशवाहा अब झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा के अनुराग शर्मा और इंडिया गठबंधन के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य से मुकाबला करेंगे. वहीं, माना जा रहा था कि अगर बहुजन समाज पार्टी किसी कुशवाहा समाज के लोकल प्रत्याशी को मैदान में उतरती है तो पिछली बार सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी के अनुराग शर्मा को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि यदि अयोध्या के प्रत्याशी को झांसी में उतारा जाता है तो कुशवाहा समाज के लोग उन्हें अपनाने में थोड़ी सी हिचकिचाहट महसूस करेंगे और इसका सीधा फायदा भाजपा के प्रत्याशी को मिलना तय है.



यह भी पढ़ें : बसपा का फिर बड़ा एक्शन: झांसी में प्रत्याशी के निष्कासन के बाद अब बुंदेलखंड प्रभारी का पद भी छिना, मायावती को गलत फीडबैक देने की शिकायत - BSP Action

यह भी पढ़ें : बीएसपी की दसवीं सूची जारी, अमेठी में नन्हें सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी - UP LIVE UPDATES


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.