जैसलमेर. देश की पश्चिमी छोर पर राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. ऐसे में शहर से लेकर सरहद तक इस भीषण गर्मी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इन दिनों तेज गर्मी हर किसी को आग से लिपटे होने का अहसास करवा रही है तो वहीं दोपहर में अंगारों की बारिश जैसा अहसास होने लग रहा है. इस भीषण गर्मी में भी जवानों के हौसलें नहीं डिगे हैं.
जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान की सरहद पर भी इन दिनों गर्मी अपने परवान चढ़ी हुई है. सीमावर्ती इलाकों में पारा करीब 47 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र में भी गर्मी का पारा 45 डिग्री को पार कर रहा है. वहीं बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के पास उपलब्ध तापमान मापने वाले उपकरण में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बीएसएफ के पास उपलब्ध ये उपकरण 50 डिग्री तक ही तापमान बता पाते हैं. ऐसे में 50 डिग्री से अधिक तापमान होने पर ये उपकरण काले पड़ जाते हैं. बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल जैसलमेर की कई सीमा चौकियों व तारबंदी के पास यही हालात बने हुए हैं. कई सीमा चौकियों पर लगे उपकरण काले हो रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉर्डर पर तापमान 50 से 53 डिग्री के करीब पहुंच चुका है.
इस बीच इस भीषण गर्मी के बावजूद बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ फौलाद बनकर बुलन्द हौसलों के साथ बॉर्डर पर पहरा देकर देश की सरहद की रखवाली कर रहे हैं. एक तरफ जहां गर्मी से आमजन व पशुधन के बुरे हाल है. ऐसे में यह तेज गर्मी देश के जवानों के हौसलों को डिगा नहीं पा रही है.
हीट स्ट्रॉक से बचाने की चुनौती : मरूस्थलीय जैसलमेर जिले में प्रचंड गर्मी के चलते सीमा पर तैनात बल के जवानों को हीट स्ट्रॉक से बचाने की भी चुनौती प्रशासन के सामने है. रेत के टीलों में कई बार तापमान 50 डिग्री से आगे जाकर इंसान के लिए असहनीय स्तर तक पहुंच जाता है. सीमाओं की रक्षा के लिए हर मौसम में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले जवान इन दिनों पूरे शरीर को ढक कर आग उगलते सूरज से लोहा ले रहे हैं. जवानों को सजग होकर ड्यूटी देने के साथ गर्मी से बचाव करने की हिदायतें बल के अधिकारियों की ओर से दी जा रही है. जवानों को तापघात से बचाने के लिए हरसंभव उपाय अपनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आसमान से बरस रही आग, फिर भी सीमा पर तैनात जवानों के हौसले बुलंद.. कर रहे हैं बॉर्डर की रखवाली - BSF soldiers in Heat wave
सीमा सुरक्षा बल के आईजी मकरन्द देउस्कर बताते हैं कि भारत पाक सीमा इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में है, लेकिन बीएसएफ के जवान बुलंद हौसलों से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. बीएसएफ के जवानों को गर्मी से बचाव के लिए कई प्रकार की हिदायत दी गई हैं. जवानों को अपने साथ पानी, नींबू, प्याज आदि हर वक्त साथ रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा जवानों के लिए कई हिदायतें जारी की गई हैं. जवानों को गर्मी से बचाव के लिए पटका गोगल्स व टोपी आदि दिए गए हैं. साथ में पानी की बोतल भी उन्हें मुहैया कराई गई है. इसके अलावा दिन में ड्यूटी के दौरान 3-4 बार नींबू पानी भी दिया जा रहा है. वहीं कई सीमा चौकियों पर जवानों के बैरकों में कूलर के स्थान पर डक्ट कूलिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जिसके काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं.