ETV Bharat / bharat

शराब के नशे में देवर ने भाभी संग की शर्मनाक हरकत, बच्चों को भी नहीं छोड़ा - Brutal Murders in Tirupati

TRIPLE MURDER IN TIRUPATI : आंध्र प्रदेश के तिरुपती में एक देवर ने अपनी भाभी और उसके दो बच्चों को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद घबराकर खुद भी फांसी लागाकर आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

TRIPLE MURDER IN TIRUPATI
देवर ने भाभी और उसके दो बच्चों को उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 11:27 AM IST

तरुपती: आंध्र प्रदेश के तिरुपति से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मोहन नाम के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी भाभी और उनके दो बच्चों को चाकू घोपकर मार डाला, फिर फंखे से लटकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना पद्मावती विश्वविद्यालय के पास पद्मावती नगर में की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुपति के पद्मावती नगर में मोहन नाम का शख्स छुट्टियों पर अपने भाई और भाभी के घर आया था. मोहन चेन्नई में सॉफ्टवेयर की नौकरी करता था. उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहता था. इसलिए परिवार के नाम पर मोहन के पास उसके भाई-भाभी और उनके दो बच्चे ही थे. जो कक्षा 8 और 6 में पढ़ रहे थे.

बड़े भाई के साथ मोहन ने पी थी शराब
बुधवार शाम मोहन अपने बड़े भाई दासू के साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद दासू कुछ काम से घर से बाहर चला गया. उसी दौरान ट्यूशन से दासू की 2 बेटियां और उसकी पत्नी घर आई. जिसके बाद मोहन ने शराब के नशे में आकर उन तीनों पर हमला कर दिया. मोहन ने उनपर चाकू से अंधाधुंध वार कर हत्या कर दी. जब वे सभी खून से लथपथ पड़े थे, तब उसने उनके शवों को बाहर निकालने की कोशिश की.

लेकिन आसपास के लोगों के बाहर घूमने के कारण वह डर गया और कमरे में खुद को बंदकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. जब मोहन का बड़ा भाई दासू घर आया तो अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर पत्नी और बच्चे खून से लथपथ हॉल में पड़े थे और मोहन कमरे के अंदर पंखे से लटका था.

आखिर मोहन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच टीम ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से हत्या के कई साक्ष्य भी जुटाए है. तिरुपति पुलिस ने इस बाबात मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, एसपी सुब्बारायडू घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए,एएसपी कुलशेखर ने बताया कि इस घटना के संबंध में जांच की जा रही है कि आखिर मोहन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

मोहन मानसिक रूप से उदास था
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, दासू का छोटा भाई मोहन (35) सॉफ्टवेयर का काम करता था, वे चेन्नई में रहहता था. मोहन की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन कुछ कारणों से 2020 में दोनों अलग हो गए. जिसके बाद मोहन की हाल ही में फिर से शादी हुई थी. लेकिन वह लड़की भी मोहन को छोड़कर चली गई. इस वजह से मोहन मानसिक रूप से उदास रहा करता था.

ये भी पढ़ें-

तरुपती: आंध्र प्रदेश के तिरुपति से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मोहन नाम के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी भाभी और उनके दो बच्चों को चाकू घोपकर मार डाला, फिर फंखे से लटकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना पद्मावती विश्वविद्यालय के पास पद्मावती नगर में की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुपति के पद्मावती नगर में मोहन नाम का शख्स छुट्टियों पर अपने भाई और भाभी के घर आया था. मोहन चेन्नई में सॉफ्टवेयर की नौकरी करता था. उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहता था. इसलिए परिवार के नाम पर मोहन के पास उसके भाई-भाभी और उनके दो बच्चे ही थे. जो कक्षा 8 और 6 में पढ़ रहे थे.

बड़े भाई के साथ मोहन ने पी थी शराब
बुधवार शाम मोहन अपने बड़े भाई दासू के साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद दासू कुछ काम से घर से बाहर चला गया. उसी दौरान ट्यूशन से दासू की 2 बेटियां और उसकी पत्नी घर आई. जिसके बाद मोहन ने शराब के नशे में आकर उन तीनों पर हमला कर दिया. मोहन ने उनपर चाकू से अंधाधुंध वार कर हत्या कर दी. जब वे सभी खून से लथपथ पड़े थे, तब उसने उनके शवों को बाहर निकालने की कोशिश की.

लेकिन आसपास के लोगों के बाहर घूमने के कारण वह डर गया और कमरे में खुद को बंदकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. जब मोहन का बड़ा भाई दासू घर आया तो अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर पत्नी और बच्चे खून से लथपथ हॉल में पड़े थे और मोहन कमरे के अंदर पंखे से लटका था.

आखिर मोहन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच टीम ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से हत्या के कई साक्ष्य भी जुटाए है. तिरुपति पुलिस ने इस बाबात मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, एसपी सुब्बारायडू घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए,एएसपी कुलशेखर ने बताया कि इस घटना के संबंध में जांच की जा रही है कि आखिर मोहन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

मोहन मानसिक रूप से उदास था
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, दासू का छोटा भाई मोहन (35) सॉफ्टवेयर का काम करता था, वे चेन्नई में रहहता था. मोहन की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन कुछ कारणों से 2020 में दोनों अलग हो गए. जिसके बाद मोहन की हाल ही में फिर से शादी हुई थी. लेकिन वह लड़की भी मोहन को छोड़कर चली गई. इस वजह से मोहन मानसिक रूप से उदास रहा करता था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.