ETV Bharat / bharat

क्या था अमेरिका और भारतीय बॉक्सर के बीच विवाद? नीरज गोयत बोले- साल के अंत तक होगी जेक पॉल से ऑफिशियल फाइट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 2:11 PM IST

Boxer Neeraj Goyat vs Boxer Jake Paul: भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत और अमेरिका के बॉक्सर जेक पॉल के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस मामले में हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीरज हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं.

Boxer Neeraj Goyat vs Boxer Jake Paul
Boxer Neeraj Goyat vs Boxer Jake Paul
क्या था अमेरिका और भारतीय बॉक्सर के बीच विवाद?

यमुनानगर: भारतीय पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी से बॉक्सर बने अमेरिका के जेक पॉल का तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीरज गोयत प्यूर्टो रिको तक यात्रा कर जेक पॉल के घर जाकर उसे फाइट की चुनौती देकर आए हैं. बॉक्सर नीरज गोयत इस साल के अंत में एक हाई-प्रोफाइल मैच में बॉक्सर जेक पॉल के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं.

नीरज गोयत और जेक पॉल के बीच विवाद: भारतीय पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत ने यमुनानगर में बताया कि बॉक्सर जेक पॉल की तरफ से सोशल मीडिया पर अभद्रता की गई थी. नीरज ने बताया कि दिसंबर से उसके और जेक पॉल के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से विवाद चल रहा था. सोशल मीडिया पर जेक पॉल बॉक्सर नीरज के साथ अभद्रता कर रहा था. इसके बाद नीरज अमेरिका पहुंचा. पॉल के जिम के बाहर इन दोनों का आमना-सामना हुआ.

भारत और अमेरिका के बॉक्सर का वीडियो वायरल: वीडियो में दोनों के बीच झड़प देखी जा सकती है. बॉक्सर नीरज गोयत का कहना है कि अमेरिका का बॉक्सर लगातार उसे गाली दे रहा था. जिसकी वजह से नीरज ने बॉक्सर जेक पॉल के घर जाकर उसे फाइट की चुनौती दी. वीडियो सामने आने के बाद अमांडा सेरेना को शांतिदूत के रूप में आगे आना पड़ा. इसके बाद जेक पॉल के मैनेजर नीरज गोयत से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक उन दोनों की ऑफिशियल फाइट करवाई जाएगी.

साल के अंत में दोनों के बीच मुकाबला: बॉक्सर नीरज गोयत ने बताया कि रिंग में ही उन दोनों की गहमागहमी हुई थी. उनकी प्रतिद्वंद्विता प्यूर्टो रिको की सड़कों पर एक नाटकीय आमने-सामने की मुठभेड़ के साथ बढ़ गई. जहां उन्होंने एक-दूसरे को खुलेआम चुनौती दी. बॉक्सर जेक पॉल ने अपने करियर में 9 पेशेवर मुकाबलों में भाग लिया है, जिनमें से आठ में जीत हासिल की है.

बॉक्स नीरज गोयत की उपलब्धियां: बॉक्सर नीरज गोयत जेक पॉल से अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने 24 मुकाबले लड़े हैं, जिनमें से 18 में जीत हासिल की है. साल 2008 में नीरज ने भारत के सबसे होनहार मुक्केबाज का खिताब जीता. WBC विश्व रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने. 2017 में WBC एशिया मानद बॉक्सर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये भी पढ़ें- हरियाणा की 107 साल की उड़नपरी दादी ने जीता सोना, नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेटी के साथ जीते 5 मेडल

क्या था अमेरिका और भारतीय बॉक्सर के बीच विवाद?

यमुनानगर: भारतीय पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी से बॉक्सर बने अमेरिका के जेक पॉल का तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीरज गोयत प्यूर्टो रिको तक यात्रा कर जेक पॉल के घर जाकर उसे फाइट की चुनौती देकर आए हैं. बॉक्सर नीरज गोयत इस साल के अंत में एक हाई-प्रोफाइल मैच में बॉक्सर जेक पॉल के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं.

नीरज गोयत और जेक पॉल के बीच विवाद: भारतीय पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत ने यमुनानगर में बताया कि बॉक्सर जेक पॉल की तरफ से सोशल मीडिया पर अभद्रता की गई थी. नीरज ने बताया कि दिसंबर से उसके और जेक पॉल के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से विवाद चल रहा था. सोशल मीडिया पर जेक पॉल बॉक्सर नीरज के साथ अभद्रता कर रहा था. इसके बाद नीरज अमेरिका पहुंचा. पॉल के जिम के बाहर इन दोनों का आमना-सामना हुआ.

भारत और अमेरिका के बॉक्सर का वीडियो वायरल: वीडियो में दोनों के बीच झड़प देखी जा सकती है. बॉक्सर नीरज गोयत का कहना है कि अमेरिका का बॉक्सर लगातार उसे गाली दे रहा था. जिसकी वजह से नीरज ने बॉक्सर जेक पॉल के घर जाकर उसे फाइट की चुनौती दी. वीडियो सामने आने के बाद अमांडा सेरेना को शांतिदूत के रूप में आगे आना पड़ा. इसके बाद जेक पॉल के मैनेजर नीरज गोयत से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक उन दोनों की ऑफिशियल फाइट करवाई जाएगी.

साल के अंत में दोनों के बीच मुकाबला: बॉक्सर नीरज गोयत ने बताया कि रिंग में ही उन दोनों की गहमागहमी हुई थी. उनकी प्रतिद्वंद्विता प्यूर्टो रिको की सड़कों पर एक नाटकीय आमने-सामने की मुठभेड़ के साथ बढ़ गई. जहां उन्होंने एक-दूसरे को खुलेआम चुनौती दी. बॉक्सर जेक पॉल ने अपने करियर में 9 पेशेवर मुकाबलों में भाग लिया है, जिनमें से आठ में जीत हासिल की है.

बॉक्स नीरज गोयत की उपलब्धियां: बॉक्सर नीरज गोयत जेक पॉल से अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने 24 मुकाबले लड़े हैं, जिनमें से 18 में जीत हासिल की है. साल 2008 में नीरज ने भारत के सबसे होनहार मुक्केबाज का खिताब जीता. WBC विश्व रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने. 2017 में WBC एशिया मानद बॉक्सर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये भी पढ़ें- हरियाणा की 107 साल की उड़नपरी दादी ने जीता सोना, नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेटी के साथ जीते 5 मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.