रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ यात्रा रूट पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ऊपरे बोल्डर व मलबा गिर गया. जिसकी चपेट में कुछ तीर्थ यात्री आ गए. बताया जा रहा है कि घटना में एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, तीन घायलों का रेस्क्यू किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सायंकाल सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मलवा गिरने से हुए हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर शोक संवेदना व्यक्त की। उधर, सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) September 9, 2024
इस दौरान मौके पर… pic.twitter.com/Jj3gW0pD21
सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच ऊपर गिरा मलबा व बोल्डर: उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने बताया कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों के आवागमन के समय दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार यानी 9 सितंबर की देर शाम को केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आ गया. जिसके कारण कुछ तीर्थयात्री मलबे में दब गए. इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मलबे से निकाला गया एक शव: सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जहां मलबे से तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया. इसके साथ ही एक शव भी बरामद किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.
लगातार पत्थर गिरने से चुनौती बना रेस्क्यू ऑपरेशन: उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है. मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं. सभी मिलकर रेस्क्यू काम को जारी रखे हुए हैं.
एक यात्री अभी भी मलबा में दबा, जेसीबी मशीन की ली जा रही मदद: हालांकि, अभी तक मृतकों और घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि एक अभी भी दबा हुआ है. जिसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई है.
घायलों के नाम-
- जीवछ तिवारी पुत्र रामचरित्र (उम्र 60 वर्ष), निवासी- धनुवा (नेपाल)
- मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी- पश्चिम बंगाल
- छगन लाल पुत्र भक्तराम (उम्र 45 वर्ष) निवासी- धार, मध्य प्रदेश
मृतक का नाम-
- गोपाल पुत्र भक्त राम (उम्र 50 वर्ष), निवासी-जोड़ा, राजोद, जिला धार, मध्य प्रदेश
ये भी पढ़ें-