नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के निर्माण पर मंगलवार को मुहर लग गई. अब यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाई जाएगी. बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप इस फिल्म सिटी को बनाएगी.
जानकारी के अनुसार, फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म मेकर्स ने निवेश की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन किया था. बीते दिनों इन कंपनियों ने फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विजन कॉन्सेप्ट टाइमलाइन हाइलाइट्स दिया था. इसके बाद, मंगलवार को फाइनेंशियल बिड यमुना प्राधिकरण में सभी के सामने खोली गई. जिसमें बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने सबसे बड़ी बिड देकर यह परियोजना अपने नाम की है.
बता दें, मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाई जाने की योजना बनाई थी. इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी को देने का प्रस्ताव शासन को दिया था. फिल्म सिटी के लिए 10,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड की कई बड़े फिल्म निर्माताओं ने अपना दावा पेश किया. इसमें बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मैडॉक फिल्म्स, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज) दौड़ में थी.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह ने बताया कि सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए आज बिड खोली गई, जिसमें बोनी कपूर और भूटानी फिल्म ने परियोजना अपने नाम की. इस फिल्म सिटी के निर्माण से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही उन्हें अपना हुनर दिखाने का भी मौका मिलेगा. पहले चरण के लिए अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपए है.
हालांकि, 1000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की कुल लागत 10000 करोड़ है. इसमें से 75 एकड़ में कमर्शियल और 155 एकड़ में फिल्म सिटी से जुड़ी गतिविधियों का ढांचा तैयार किया जाएगा. पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जाएगी. फिल्म सिटी विकसित करने वाली कंपनी को 90 साल का लाइसेंस दिया जाएगा.