भागलपुरः कांग्रेस के अजित शर्मा भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गये. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजित शर्मा को जेडीयू के कैंडिडेट अजय मंडल के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी अजय मंडल की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
'जनता का फैसला सर्वोपरि': कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और कहा कि "जनता ने जो फैसला सुनाया है वो पूरी तरह स्वीकार है. फिलहाल मैं भागलपुर का विधायक हूं और विधायक के रूप में विकास के जो भी काम बन पड़ेंगे वो तन-मन से करता रहूंगा."
'5 साल में विकास के कोई काम नहीं हुए': अजित शर्मा ने कहा कि पिछले 5 सालों में तो यहां के सांसद ने विकास के कोई काम तो किए नहीं थे फिर भी जनता ने अपना फैसला सुना दिया है तो फैसला स्वीकार है. ये सभी 5 किलो मुफ्त अनाज का असर मालूम पड़ रहा है.'
'बिहार में पढ़े-लिखे लोग कम हैं': अजित शर्मा ने अपनी हार का ठीकरा बिहार की शिक्ष पर भी फोड़ा. अजित शर्मा ने कहा कि यूपी में इंडी गठबंधन क्यों जीत रहा है ? वहां पढ़े-लिखे लोग हैं. यहां पर शिक्षा के मामले में आदरणीय नीतीश कुमार जी ने लोगों को बिल्कुल शिक्षा नहीं दी, इसलिए लोग शिक्षित नहीं हैं."
अजित पर भारी पड़े अजयः बता दें कि आखिरी सूचना तक जेडीयू कैंडिडेट अजय मंडल को 2 लाख 79 हजार 323 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के अजित शर्मा को 2 लाख 13 हजार 382 वोट मिले थे. इस तरह अजय मंडल की जीत पूरी तरह तय है. हालांकि अभी औपचारिक एलान होना बाकी है.