चित्रकूट : जिले के रैपुरा इलाके में एनएच-35 पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया. इसमें ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के छपरपुर का रहने वाला परिवार प्रयागराज से लौट रहा था. चालक को अचानक झपकी आ गई और बोलेरो दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी.
पुलिस के मुताबिक एमपी में छतरपुर के गुलगंज निवासी जमुना अहिरवार के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो गई थी. जमुना अपनी पत्नी-बच्चों और रिश्तेदारों समेत कुल 11 लोगों के साथ प्रयागराज अस्थियां विसर्जित करने गए थे. गुरुवार देर रात सभी प्रयागराज से बोलेरो में सवार होकर लौट रहे थे. शुक्रवार तड़के करीब 5.30 बजे चित्रकूट के रैपुरा इलाके से गुजरते समय चालक को अचानक झपकी आ गई. इसके बाद बोलेरो सड़क के दूसरी तरफ चली गई. इसी दौरान सामने से ट्रक आ गया. बोलेरो सीधे ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतिम सांस ली. अन्य 5 घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि प्रयागराज से छतरपुर जा रही बोलेरो का चालक को अचानक नींद आ गई थी. इससे वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया. इसमें 11 में से 6 की मौत हो गई. पांच गंभीर रूप से घायल हैं. एक घायल को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
हादसे में मृतक
1. नन्हे (65)
2. हरिराम (45)
3. मोहन (45)
4. रामू (45)
5. मांगना (65)
6. रामस्वरूप यादव
जो घायल हुए
जमुना पुत्र कामता (42)
फुला पत्नी जमुना (40)
राज अहिरवार पुत्र जमुना (18)
आकाश पुत्र जमुना (15)
एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात है.