विरुधुनगर/चेन्नई (तमिलनाडु): विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी गांव में चल रही एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इसके बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाई. पटाखा फैक्ट्री हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को तमिलनाडु के विरुधनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.
पुलिस और अग्निशमन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि विस्फोट किस वजह से हुआ. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.
शिवकाशी आतिशबाजी निर्माण के लिए भारत के प्रमुख केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो शिवकाशी भारत की 'आतिशबाजी राजधानी' है, जिसका वार्षिक कारोबार 6,000 करोड़ रुपये है और यह 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है.