कुरुक्षेत्र: हरियाणा में जींद से लगते खनौरी बॉर्डर पर कथित तौर पर पुलिस की गोली से युवा किसान की मौत के बाद किसान संगठन भड़क उठे हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने हरियाणा में 22 फरवरी को दो घंटे के चक्का जाम का ऐलान कर दिया है. यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी करके इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति 23 की बैठक में बनाई जायेगी.
पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसान और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है. शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर हालत काफी खराब हो गए हैं. बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के बठिंडा जिले के एक 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर मौत हो गई. युवक की मौत के बाद अब हरियाणा के किसान संगठन भी भड़क उठे हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) 22 फरवरी को पूरे हरियाणा में 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम करके अपने गुस्से का प्रदर्शन करेंगे.
भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि युवक की मौत की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उनके संगठन ने 22 फरवरी को पूरे हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान किया था. लेकिन अब इसे कैंसिल करके युवक की मौत के खिलाफ पूरे हरियाणा में 2 घंटे के लिए रोड जाम करेंगे. इस चक्का जाम में भाकियू के लोग और किसान हिस्सा लेंगे. चढूनी ने कहा कि 23 फरवरी को भाकियू एक बार फिर से अपने संगठन के पदाधिकारियों और किसानों से चर्चा करके किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे.
- खनौरी बॉर्डर पर युवक की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विरोध करते हुए मोदी सरकार को घेरा है. राहुल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि 'खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गया है. मित्र मीडिया के पीछे छिपी भाजपा से एक दिन इतिहास ‘किसानों की हत्या’ का हिसाब ज़रूर मांगेगा.
किसान और पुलिस के बीच बुधवार को शंभू बॉर्डर पर भी टकराव देखने को मिला. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. खनौरी की घटना के बाद अब हरियाणा में भी आंदोलन तेज होने के आसार हैं. हरियाणा के किसान संगठन और खाप पंचायतें पहले ही किसान दिल्ली कूच को समर्थन दे चुकी हैं. किसानों ने 21 फरवरी को दोबारा दिल्ली कूच का ऐलान किया था. शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने के लिए हैवी मशीनें भी मंगाई गई थी. अब खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत के चलते दिल्ली कूच का फैसला 2 दिन के लिए टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली कूच 2 दिन के लिए टला, 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन बढ़ा, मान बोले- राष्ट्रपति शासन की धमकी से डरूंगा नहीं
- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा में किसान संगठनों का प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंक किया विरोध
- शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने के लिए हैवी मशीनें लेकर पहुंचे किसान, DGP बोले- पुलिसकर्मियों की जान को खतरा
- किसान आंदोलन-2 के समर्थन में उतरीं हरियाणा की खापें, जींद महापंचायत में हुआ बड़ा ऐलान