झालावाड़. झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया को बड़े अंतर से हरा दिया है. दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार बड़ी जीत दर्ज कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पिछले 35 वर्षों से वसुंधरा राजे तथा दुष्यंत सिंह क्षेत्र में चुनाव लड़ते आए हैं. इस बार भी जनता ने उनके पक्ष में वोट किया है.
मंगलवार को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई मतगणना के दौरान शुरुआती दौर में ही भाजपा ने बढ़त बना ली, जो अंतिम राउंड तक बनी रही. लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने अपनी बढ़त बनाए रखी. यहां दुष्यंत सिंह ने 808692 वोट प्राप्त कर लिए हैं. वहीं उर्मिला जैन भाया को 466988 वोट मिले हैं. ऐसे में दुष्यन्त सिंह ने 341704 की बड़ी बढ़त बना ली है.
इससे पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहले आठों विधानसभा में कुल 6347 डाक मत पत्र एवं 258 ईटीपीबीएस मतों की गिनती शुरू हुई. इसमें बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दी. वहीं कुछ देर बाद करीब 8:30 बजे स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कक्षो में ले जाया गया. जहां प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की देखरेख में मतगणना का दौर शुरू हुआ. शुरुआती दौर में भाजपा के पक्ष में रुझान आना शुरू हुए.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन हर राउंड में पिछड़ती नजर आईं. इस लोकसभा सीट से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के बीच रही. लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों पर 21 से 26 राउंड में मतगणना हुई. जिनमें सबसे अधिक 26 राउंड झालरापाटन सीट पर हुए. इस लोकसभा सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमे कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया, भाजपा से दुष्यंत सिंह के अलावा चंद्र सिंह किराड, भुवनेश कुमार, पंकज पाजनटोरीवाला, बाबूलाल और रविराज सिंह भी किस्मत आजमा रहे थे. ऐसे में सभी शेष प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
इस सीट पर झालावाड़, बारा जिले को मिलाकर कुल 2030525 मतदाता थे. जिनमें पुरुष मतदाता 1042090 व महिला मतदाताओं की संख्या 988409 थी. प्रदेश में दूसरे चरण में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 8 विधानसभा क्षेत्र के करीब 14 लाख 15 हजार 420 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.