ETV Bharat / bharat

सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराकर दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है बीजेपी: आतिशी

Minister Atishi allegation on BJP: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराकर बीजेपी दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर और भी कई आरोप लगाए हैं.

BJP wants to topple government
BJP wants to topple government
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 2:17 PM IST

आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के तहत विभिन्न राज्यों में विधायकों को खरीदकर या डरा धमकाकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी से गिरफ्तार करवाकर सरकार गिरना चाहती है. इसके लिए बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने व तोड़ने की कोशिश कोशिश कर ही है. उनके पास इसकी रिकार्डिंग भी है जो वो समय आने पर सार्वजनिक करेंगी.

वहीं बिहार में नितीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के आसार पर आतिशी ने कहा कि, बिहार में हम उम्मीद करते हैं कि जो जेडीयू और आरजेडी के बीच में जो मुद्दे चल रहे हैं वह जल्द हल होंगे. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से भाजपा ने संपर्क किया है. बीजेपी ने उनसे कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं. इसके बाद एक एक विधायकों को तोड़ेंगे. हम आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हैं. उनके माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे इन सातों विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.

उन्होंने कहा कि यह भजपा पहली बार यह ऑपरेशन नहीं चला रही. जिन जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं बनती है, वहां वे पैसे देकर, डरा-धमकाकर, सीबीआई और ईडी से केस करा के विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने का काम करते हैं. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में भाजपा ने चुनी हुई कई बार गिराया गया है. दिल्ली में भी भाजपा दो बार इसकी कोशिश कर चुकी है. तब भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन हमारे विधायकों ने भाजपा उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर का एक स्टिंग देश के सामने रखा था. 2022 में विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देकर विधायकों खरीदने की कोशिश की गई थी, लेकिन दोनों बार भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल रहा. आम आदमी पार्टी के विधायक भाजपा की धमकियों से नहीं डरते हैं और न ही लालच में आते हैं.

यह भी पढ़ें-उम्मीद है अगली बार दिल्ली और पंजाब की झांकी रिपब्लिक डे में शामिल होगी: स्वाति मालीवाल

आतिशी ने आगे कहा कि अब भाजपा ऑपरेशन 2.0 चला रही है, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल को तथाकथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कराना चाहती है. इसके बाद वह विधायकों को डराकर और खरीदकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराना चाहती है. पार्टी के विधायक धमकियों से नहीं डरने वाले हैं. दिल्ली के लोगों ने भरोसा कर हमें दो बार जिताया है. हम दिल्ली के लोगों के लिए तन मन धन से काम करते रहेंगे. यदि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला तो भाजपा दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर जीरो पर सिमट जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से होगा शुरू, 16 फरवरी को आतिशी पेश करेंगी बजट

आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के तहत विभिन्न राज्यों में विधायकों को खरीदकर या डरा धमकाकर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी से गिरफ्तार करवाकर सरकार गिरना चाहती है. इसके लिए बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने व तोड़ने की कोशिश कोशिश कर ही है. उनके पास इसकी रिकार्डिंग भी है जो वो समय आने पर सार्वजनिक करेंगी.

वहीं बिहार में नितीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के आसार पर आतिशी ने कहा कि, बिहार में हम उम्मीद करते हैं कि जो जेडीयू और आरजेडी के बीच में जो मुद्दे चल रहे हैं वह जल्द हल होंगे. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से भाजपा ने संपर्क किया है. बीजेपी ने उनसे कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं. इसके बाद एक एक विधायकों को तोड़ेंगे. हम आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हैं. उनके माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देंगे. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे इन सातों विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.

उन्होंने कहा कि यह भजपा पहली बार यह ऑपरेशन नहीं चला रही. जिन जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं बनती है, वहां वे पैसे देकर, डरा-धमकाकर, सीबीआई और ईडी से केस करा के विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने का काम करते हैं. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में भाजपा ने चुनी हुई कई बार गिराया गया है. दिल्ली में भी भाजपा दो बार इसकी कोशिश कर चुकी है. तब भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन हमारे विधायकों ने भाजपा उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर का एक स्टिंग देश के सामने रखा था. 2022 में विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देकर विधायकों खरीदने की कोशिश की गई थी, लेकिन दोनों बार भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल रहा. आम आदमी पार्टी के विधायक भाजपा की धमकियों से नहीं डरते हैं और न ही लालच में आते हैं.

यह भी पढ़ें-उम्मीद है अगली बार दिल्ली और पंजाब की झांकी रिपब्लिक डे में शामिल होगी: स्वाति मालीवाल

आतिशी ने आगे कहा कि अब भाजपा ऑपरेशन 2.0 चला रही है, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल को तथाकथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कराना चाहती है. इसके बाद वह विधायकों को डराकर और खरीदकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराना चाहती है. पार्टी के विधायक धमकियों से नहीं डरने वाले हैं. दिल्ली के लोगों ने भरोसा कर हमें दो बार जिताया है. हम दिल्ली के लोगों के लिए तन मन धन से काम करते रहेंगे. यदि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला तो भाजपा दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर जीरो पर सिमट जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से होगा शुरू, 16 फरवरी को आतिशी पेश करेंगी बजट

Last Updated : Jan 27, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.