ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम टेम्परिंग करना चाहती है भाजपा, इसलिए चुनाव आयोग ने बढ़ाई मतदान की तिथि- झामुमो - JMM targeted BJP - JMM TARGETED BJP

BJP wants to tamper with EVM. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. रांची में प्रेस वार्ता कर पार्टी नेता ने कहा कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM टेम्परिंग करना चाहती है. इसलिए चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि बढ़ायी है.

BJP wants to tamper with EVM in Haryana assembly election allegation of Jharkhand Mukti Morcha
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 9:15 PM IST

रांची: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि 01 अक्टूबर की जगह 05 अक्टूबर करने के भारत निर्वाचन आयोग के फैसले पर झामुमो ने सवाल उठाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ा आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.

सुप्रियो भट्टाचार्या का बयान (ईटीवी भारत)

रविवार को पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदनलाल बरौली के जिस हास्यास्पद तर्क के आधार पर दिए गए आवेदन के आधार पर मतदान की तिथि बढ़ाई गयी वह हास्यास्पद है. आज निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता और संवैधानिकता पर प्रश्नचिह्न लग गया है. हरियाणा में जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा ने टैम्परिंग और अन्य अनैतिक कार्य करने के लिए मतदान की तिथि बढ़वाया है. लेकिन इससे जनता का मूड नहीं बदलने वाला.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अगर यही करना है तो फिर चुनाव की जरूरत क्या है. जहां जहां विधानसभा का चुनाव होना है वहां वहां एक एक सीट छोडकर कर बाकी सीटों पर भाजपा की जीत का ऐलान कर दे. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल वर्तमान समय में ECI का मतलब एक्सटेंडेड कंपैन इंस्टिट्यूशन ऑफ बीजेपी बनकर रह गया है.

मंईयां सम्मान योजना पर PIL के पीछे किसी शातिर भाजपाई का हाथ

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि राज्य की 21 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को सम्मान के साथ आर्थिक स्वालंबन की योजना का लाभ मिले. इसलिए किसी शातिर भाजपाई ने इस मुद्दे पर अदालत में पीआईएल करवाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ में इसी तरह की योजनाएं इन्हें नहीं दिखती. लेकिन झारखंड में भाजपा महिलाओं के कल्याण की योजना को बंद कराना चाहती है क्योंकि वह डर गई है.

उत्पाद सिपाही दौड़ में हो रही मौत चिंताजनक, सरकार संवेदनशील

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों से उत्पाद सिपाही दौड़ अभ्यर्थियों की मौत की खबर एक गंभीर और चिंताजनक मामला है और इस पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ रघुवर दास के शासनकाल में 2016 में बनाया गया था और अभी राज्य में कहीं पर भी ज्यादा गर्मी नहीं है. इसके बावजूद जिस तरह से अभ्यर्थियों की मौत की खबरें दुखद है. पूरे मामले में एक उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता चल सके.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, 8 अक्टूबर को आएंगे परिणाम, जम्मू कश्मीर का भी उसी दिन आएगा रिजल्ट - JK and Haryana Assembly elections

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस में विधानसभा टिकट पाने का ये रहेगा आधार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर बताया - Jharkhand Assembly Elections 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव से पूर्व भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम कहा- कमल निशान पर ही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand Assembly Election 2024

रांची: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि 01 अक्टूबर की जगह 05 अक्टूबर करने के भारत निर्वाचन आयोग के फैसले पर झामुमो ने सवाल उठाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बड़ा आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.

सुप्रियो भट्टाचार्या का बयान (ईटीवी भारत)

रविवार को पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदनलाल बरौली के जिस हास्यास्पद तर्क के आधार पर दिए गए आवेदन के आधार पर मतदान की तिथि बढ़ाई गयी वह हास्यास्पद है. आज निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता और संवैधानिकता पर प्रश्नचिह्न लग गया है. हरियाणा में जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा ने टैम्परिंग और अन्य अनैतिक कार्य करने के लिए मतदान की तिथि बढ़वाया है. लेकिन इससे जनता का मूड नहीं बदलने वाला.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अगर यही करना है तो फिर चुनाव की जरूरत क्या है. जहां जहां विधानसभा का चुनाव होना है वहां वहां एक एक सीट छोडकर कर बाकी सीटों पर भाजपा की जीत का ऐलान कर दे. झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल वर्तमान समय में ECI का मतलब एक्सटेंडेड कंपैन इंस्टिट्यूशन ऑफ बीजेपी बनकर रह गया है.

मंईयां सम्मान योजना पर PIL के पीछे किसी शातिर भाजपाई का हाथ

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि राज्य की 21 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को सम्मान के साथ आर्थिक स्वालंबन की योजना का लाभ मिले. इसलिए किसी शातिर भाजपाई ने इस मुद्दे पर अदालत में पीआईएल करवाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ में इसी तरह की योजनाएं इन्हें नहीं दिखती. लेकिन झारखंड में भाजपा महिलाओं के कल्याण की योजना को बंद कराना चाहती है क्योंकि वह डर गई है.

उत्पाद सिपाही दौड़ में हो रही मौत चिंताजनक, सरकार संवेदनशील

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों से उत्पाद सिपाही दौड़ अभ्यर्थियों की मौत की खबर एक गंभीर और चिंताजनक मामला है और इस पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ रघुवर दास के शासनकाल में 2016 में बनाया गया था और अभी राज्य में कहीं पर भी ज्यादा गर्मी नहीं है. इसके बावजूद जिस तरह से अभ्यर्थियों की मौत की खबरें दुखद है. पूरे मामले में एक उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता चल सके.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, 8 अक्टूबर को आएंगे परिणाम, जम्मू कश्मीर का भी उसी दिन आएगा रिजल्ट - JK and Haryana Assembly elections

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस में विधानसभा टिकट पाने का ये रहेगा आधार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर बताया - Jharkhand Assembly Elections 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव से पूर्व भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम कहा- कमल निशान पर ही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.