नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के ओडिशा प्रभारी और किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने कहा की जितनी भी विपक्षी पार्टियां हैं ये आंदोलन के साथ रहती है. हरियाणा में आंदोलनजीवी जो कभी शाहीन बाग में चुनाव को देखते हुए आंदोलन शुरू कर देते हैं तो कभी हरियाणा में वही किसानों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ऐसा होने के बाद भी किसान बीजेपी के साथ हैं क्योंकि बीजेपी की सरकार ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं. भाजपा ने किसानों को सबसे ज्यादा एमएसपी दिलवाई जो कभी कांग्रेस के समय नहीं मिली थी.
साथ ही उन्होंने ओडिशा में सेना के अधिकारी और उनकी महिला मित्र के साथ पुलिस स्टेशन में हुई अभद्रता पर कहा कि, सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिसवालों को निलंबित किया है और जांच चल रही है. विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि, क्या ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हुई घटना पर कोई करवाई करेंगी.
भाजपा के नेता विजयपाल सिंह तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई बीजेपी ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि,केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को एमएसपी दिलवाई. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के समय स्वामीनाथन की रिपोर्ट के साथ-साथ और भी कई रिपोर्ट आईं, फिर क्यों नहीं कांग्रेस की सरकार ने उसको लागू किया. उन्होंने कहा कि, किसान खुश हैं और हरियाणा में बीजेपी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि, किसान बीजेपी के समर्थन में ही वोट करेंगे.
इस सवाल पर कि, हरियाणा में कांग्रेस द्वारा निकाले गए 13 नेताओं और भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही बागवती तेवर देखने को मिल रही है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ लोग किसानों को बरगलाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव: उधमपुर रैली में बोले नितिन गडकरी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से रोजगार बढ़ेंगे