नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और उनके यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए गुरुवार को संदेशखाली पर एक वृत्तचित्र जारी करेगी.
भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह 'द संदेशखाली सॉकर - द बिग रिवील' शीर्षक से एक एक्सक्लूसिव वृत्तचित्र गुरुवार सुबह 9 बजे जारी करेगी. इसके साथ ही पार्टी ने ममता बनर्जी से बांग्ला में पूछा कि 'दीदी के बोलो आरो कोतो संदेशखाली', जिसका हिंदी में अर्थ 'दीदी को बोलो, और कितने संदेशखाली' है.
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार और उत्पीड़न की कथित घटनाओं को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमाओं पर स्थित संदेशखाली इलाके में स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
दिलचस्प है कि 'दीदी के बोलो' तृणमूल कांग्रेस द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका मकसद पश्चिम बंगाल के लोगों को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत करने का मंच उपलब्ध कराना है. बताया जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के इस कदम का उद्देश्य राज्य में भाजपा का मुकाबला करना है.