चेन्नई : तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. मारन ने चेन्नई मध्य सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह इसी सीट से सांसद है.
वहीं, अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा प्रमुख और विधायक वनथी श्रीनिवासन समेत अन्य लोग मौजूद थे. मारन ने अपने हलफनामे में घोषित किया है कि उनके पास 7.81 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां हैं जिनमें बैंक जमा और निजी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि विरासत में मिली अचल संपत्ति का मूल्य 59,000 रुपये है. उन्होंने कहा कि उन पर और उनकी पत्नी दोनों पर सरकारी बैंकों का कोई बकाया नहीं है और उन पर कोई देनदारी भी नहीं है.
उनके खिलाफ लंबित मामलों में कथित तौर पर "पात्रता से अधिक टेलीफोन सुविधाओं" का उपयोग करने और बीएसएनएल तथा एमटीएनएल को 1.79 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में सीबीआई द्वारा दर्ज एक मुकदमा शामिल है. मारन ने कहा कि उन्हें किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.