ETV Bharat / bharat

TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने देश की जनता से BJP को 440 वोल्ट का झटका देने को कहा, जानें वजह - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा 'मैं चाहता हूं कि आप सभी BJP को इस बार 440 वोल्ट का झटका दीजिए. यह झटका इतना तगड़ा होना चाहिए कि दिल्ली तक यह महसूस हो और BJP इस बार सत्ता में वापस ना लौटे.

LOK SABHA ELECTION 2024
TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने देश की जनता से BJP को 440 वोल्ट का झटका देने को कहा, जानें वजह
author img

By PTI

Published : Apr 20, 2024, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों ने जोरदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल के रायगंज में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है.

इसी सिलसिले में आज शनिवार को TMC पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी के लिए यहां प्रचार किया. रायगंज मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने जनता को बताया कि आखिर क्यों तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा को उम्मीदवार बनाया है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर रायगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार की जीत होती है तो वे जून में आएंगे और इलाके में विजय जुलूस निकालेंगे. हालांकि, पहले दौर का मतदान तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी, 2019 में वहां बीजेपी के उम्मीदवार जीते. इस बार तीनों सीटें तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. अभिषेक बनर्जी आज यह दावा किया.

चुनावी रैली में जनता को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन देश की जनता उनके मंसूबे पर इस बार पानी फेर देगी. अभिषेक बनर्जी ने आज लोगों से भाजपा को चुनावों में 440 वोल्ट का झटका देने का आह्वान किया.

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं 'अबकी बार, 400 पार', लेकिन मैं कहता हूं कि बीजेपी को 440 वोल्ट का झटका दीजिए ताकि दिल्ली में झटका लगे और वह इस बार सत्ता में वापस न आए. बीजेपी हमेशा विभाजनकारी राजनीति करती है और यह लोगों को इसका करारा जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों ने जोरदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल के रायगंज में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है.

इसी सिलसिले में आज शनिवार को TMC पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी के लिए यहां प्रचार किया. रायगंज मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने जनता को बताया कि आखिर क्यों तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा को उम्मीदवार बनाया है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर रायगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार की जीत होती है तो वे जून में आएंगे और इलाके में विजय जुलूस निकालेंगे. हालांकि, पहले दौर का मतदान तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी, 2019 में वहां बीजेपी के उम्मीदवार जीते. इस बार तीनों सीटें तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. अभिषेक बनर्जी आज यह दावा किया.

चुनावी रैली में जनता को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन देश की जनता उनके मंसूबे पर इस बार पानी फेर देगी. अभिषेक बनर्जी ने आज लोगों से भाजपा को चुनावों में 440 वोल्ट का झटका देने का आह्वान किया.

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं 'अबकी बार, 400 पार', लेकिन मैं कहता हूं कि बीजेपी को 440 वोल्ट का झटका दीजिए ताकि दिल्ली में झटका लगे और वह इस बार सत्ता में वापस न आए. बीजेपी हमेशा विभाजनकारी राजनीति करती है और यह लोगों को इसका करारा जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.