बीजापुर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं. चरणदास महंत के बाद कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर विवादास्पद बयान दे डाला है. इसके बाद बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी नेता इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति करार रहे हैं. बीजापुर के बीजेपी नेता ने लखमा के बयान को कांग्रेस की ओछी हरकत करार दिया है. साथ ही बीजेपी लखमा पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रही है.
क्या था लखमा का बयान: दरअसल, कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर के कुटरू गए थे. यहां दिनभर प्रचार करने के बाद वो देर शाम जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इस बीच लखमा ने नैमेड गांव के लोगों से बातचीत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाई थी. लखमा ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों को वोट देने का तरीका बताते हुए पीएम मोदी के मरने की बात कह डाली. दरअसल, लखमा ने गोंडी बोली में कहा कि, "कवासी लखमा जीतोड़, नरेन्द्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म, राम राम." लखमा के बयान का अर्थ था कि कवासी लखमा जीतेगा और नरेन्द्र मोदी मरेगा. लखमा का ये वीडियो अब सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
लखमा के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया: बीजापुर के बीजेपी नेता अजय सिंह ने इसे लेकर कहा कि "लखमा ने पीएम मोदी को लेकर जो बयान दिया है वो निंदनीय है. लगातार कांग्रेस नेता ऐसी हरकते कर रहे हैं. आखिर कब तक कांग्रेस ऐसी ओछी राजनीति करेंगे."
बीजेपी दर्ज कराएगी एफआईआर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित टिप्पणी खिलाफ बीजेपी अब एफआईआर दर्ज कराएगी. भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने बुधवार को कहा कि, "कवासी लखमा के बिगड़े बोल हैं. वे लगातार विवादित और भड़काऊ बयान देते हैं. पुलिस जो हमेशा हर किसी की सेवा करती है. उन पर तीर-धनुष चलाने की बात कह रहे है. ऐसे व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. भाजपा के सभी कार्यकर्ता कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का काम करेंगे. मामले पर पुलिस को भी एफआईआर दर्ज कराने की आवश्यकता है."
बता दें कि इससे पहले लखमा के बयान पर और भी बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति करार दिया है.