रायपुर : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेरिका स्थित अरबपति जॉर्ज सोरोस पर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस उनकी भाषा बोल रही है.इस दौरान जेपी नड्डा ने सोरोस और कांग्रेस नेताओं समेत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच कथित संबंधों की प्रकृति पर भी सवाल उठाए.
जनादेश परब में गरजे नड्डा : छत्तीसगढ़ में अपनी पार्टी की सरकार के एक साल पूरे होने पर 'जनादेश परब' (लोगों का जनादेश उत्सव) में बोलते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी लोगों की सेवा करती है, जबकि कांग्रेस लोगों के अधिकारों को छीनती है. जेपी नड्डा ने कहा कि ओसीसीआरपी (संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना) नामक एक संगठन है जो झूठ फैलाता है और देश को अस्थिर करने की कोशिश करता है. जॉर्ज सोरोस ओसीसीआरपी को फंडिंग देते हैं. मैंने संसद में पूछा था कि सोरोस और सोनिया गांधी के बीच क्या संबंध हैं. भारत के आम लोग जानना चाहते हैं.
"देश के खिलाफ साजिश रच रहे सोरोस" : जेपी नड्डा ने कहा कि ओसीसीआरपी की रिपोर्ट की टाइमलाइन देखें. पेगासस स्पाइवेयर रिपोर्ट 18 जुलाई, 2021 को जारी की गई थी और संसद सत्र 19 जुलाई, 2021 से शुरू हुआ था.जब भी संसद शुरू होने वाली होती है, देश को अस्थिर करने के लिए झूठी खबरें फैलाई जाती हैं. राहुल गांधी संसद में ऐसे मुद्दे उठाते हैं जैसे वे उनके मुखपत्र हों. जॉर्ज सोरोस कहते हैं कि वह मोदी सरकार को सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करेंगे.कांग्रेस भारत में सोरोस की भाषा बोलती है. क्या आप ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं जो देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के साथ खड़े होते हैं?"जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के हितों को दांव पर लगाकर सत्ता पाने की साजिश कर रही है.
विष्णु देव साय सरकार की सराहना की : विष्णु देव साय सरकार की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि उनकी नीयत, नीति और कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
विष्णु देव साय सरकार ने पिछले एक साल में नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया.भाजपा गांव, गरीब, शोषित, युवा और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.कांग्रेस के पांच साल के शासन में छत्तीसगढ़ को अंधकार में धकेल दिया गया.पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है. बीजेपी सरकार की नीति, कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से हैं - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी
"नक्सलियों का काल है साय सरकार" : जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि साय सरकार ने पिछले एक साल में नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 222 नक्सली मारे गए हैं और 1500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. भाजपा सरकार ने सरगुजा (उत्तरी छत्तीसगढ़) से नक्सलवाद का सफाया किया और अब वह बस्तर (दक्षिणी छत्तीसगढ़) में भी ऐसा ही करेगी. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को अंधकार में धकेल दिया था. कांग्रेस के पांच साल के शासन के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ.
सोर्स: पीटीआई