नई दिल्ली: किसी भी राजनीतिक पार्टी में अभी तक मतगणना के दिन की तैयारी शुरू हो न हो भाजपा ने चार दिन पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी मुख्यालय में पोस्टर-बैनर लगाकर पंडाल बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने पहले ही कार्यकर्ताओं को भी मतगणना के दिन के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. अब पार्टी मुख्यालय की तैयारी भाजपा के '400पार' के दावे के आत्मविश्वास की झलक दिखला रहा है.
फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 का एक चरण बाकी है जिसमें पीएम के निर्वाचन क्षेत्र काशी का चुनाव भी होना है मगर भाजपा मुख्यालय की ये तैयारी पार्टी के नेताओं के आत्मविश्वास को बयान कर रही हैं.
पूरे चुनावी कैंपेन की बात करें तो प्रधानमंत्री समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी. यहां तक कि पीएम ने इस बार रैली और इंटरव्यू में रिकॉर्ड कायम कर दिया. इस बार प्रधानमंत्री ने 206 रैलियां, इवेंट और रोड शो किए हैं. पीएम ने 80 इंटरव्यू दिए, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
इसी तरह गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कुल 188 इवेंट किए हैं, जिसमें रैलियां, रोड शो और कार्यक्रम शामिल हैं. उन्होंने कुल 132 इंटरव्यू (प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, रीजनल) दिए हैं. कुल 1.10 लाख किलोमीटर सफर तय किया. जबकि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री के चुनाव कैंपेन कुछ इस तरह रहे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के चंदौली में लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी सभा की. लोकसभा चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह ने कुल 101 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें 94 चुनावी रैलियां कीं और 7 रोड शो में हिस्सा लिया.
इसके अलावा भी अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भी इसी तरह सैकड़ों कार्यक्रम और चुनावी दौरे को यदि देखें तो भाजपा ने उम्मीदवार उतारने से लेकर कैंपेन तक में बढ़त हासिल की और अब देखना ये है कि चुनावी परिणाम में पीएम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ये मेहनत कितनी रंग लाती है.