नई दिल्ली : भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है कि कुछ किसान नेता अंतराष्ट्रीय साजिश का शिकार हो रहे हैं और ये सच्चाई है कि इसके पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी हाथ है. भाजपा सांसद ने किसान आंदोलन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से किसानों के कल्याण की जितनी योजनाएं दी हैं उससे विरोधी पार्टियों में डर है. भाजपा सांसद ने कहा कि ये आंदोलन पहले भी चुनाव से पहले खड़ा किया गया था जबकि सरकार हमेशा से किसानों की बातें सुनती आई है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक पीएम मोदी ने देश के लिए कार्य किए है उससे ये विपक्षी पार्टियां घबरा गईं हैं और इसके खिलाफ कुछ किसानों को मोहरा बना रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि इससे बाकी राज्यों के किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वो खुद उत्तर प्रदेश से आते हैं और वहां के किसानों को जितना सरकार ने दिया है वो उससे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन यदि लोकसभा चुनाव पर प्रभाव डालने के लिए शुरू किया गया है तो उसमें कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला है, क्योंकि पीएम ने जो 400 पार का लक्ष्य दिया है. सांसद हरनाथ सिंह ने कहा कि जनता उनके साथ है और केंद्र में दोबारा एनडीए की जीत होगी.
ये भी पढ़ें - शंभू बॉर्डर पर किसान: ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान, पतंगबाजी से ड्रोन गिराने का दावा