नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंपर जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आभार व्यक्त किया और इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. वहीं, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है.
LIVE: Victory celebrations at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/WWIm8lqhhU
— BJP (@BJP4India) November 23, 2024
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, एक हैं तो सेफ हैं. ये आज देश का महामंत्र बन चुका है. पीएम ने इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते, ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं. उन्होंने कहा, देश का वोटर, 'नेशन फर्स्ट' की भावना के साथ है. जो 'कुर्सी फर्स्ट' का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता.
पीएम मोदी ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे... ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.ये भाजपा के गवर्नेंस मॉडल पर मुहर है.
आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है. आज मैं देशभर के भाजपा व एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है.
पीए मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबा देती है.आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है. सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है.
हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय (1947) विभाजन विभीषिका के बीच भी हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथ-निरपेक्षता की राह को चुना था.लेकिन कांग्रेस परिवार ने झूठे सेक्युलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह कर दिया.कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया वो संविधान निर्माताओं के साथ बुहत बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि,आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सिर्फ व सिर्फ परिवार है, देश की जनता नहीं है और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है.
पीएम ने आगे कहा कि, आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल देश के बाहर है और इसलिए सभी को अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है.
मोदी ने कहा, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.' पीएम मोदी ने कांग्रेस और उनके सहयोगियों से कहा कि अब दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती.