ETV Bharat / bharat

VIDEO: अमेठी से काहे भाग गईला राहुल जी, ई चिटिंग बा, तू डेराय गईला; रवि किशन ने खूब चलाए व्यंग्य बाण - Ravi Kishan attack on Rahul - RAVI KISHAN ATTACK ON RAHUL

भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर खूब व्यंग्य बाण चलाए, तंज कसे.

भाजपा नेता रवि किशन.
भाजपा नेता रवि किशन. (सांसद पीआर सेल)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 8:47 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:31 PM IST

गोरखपुर में रवि किशन ने राहुल गांधी पर कसा तंज. (सांसद पीआर सेल)

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर खूब व्यंग्य बाण चलाए, तंज कसे. ठेठ भोजुपरी में रवि किशन ने कांग्रेस नेता को घेरा. कहा कि राहुल गांधी ई चिटिंग बा. अमेठी से काहे न चुनाव लड़बा. एकर मतलब तू डेराय गईला. रवि किशन के मीडिया सेल ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.

भाजपा नेता अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. बयान जारी कर कहा कि अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर राहुल गांधी ने यह संदेश दिया है कि वह अमेठी की जनता और स्मृति ईरानी से डर गए हैं. वह रायबरेली सीट को अपने लिए सुरक्षित मानकर वहां से मैदान में उतरे हैं. अगर ऐसा ही था तो फिर उन्हें वायनाड से चुनाव लड़ने की क्या जरूरत थी.

सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा- हार का डर सता रहा है उनको. अमेठी से दोबारा हार का डर. आखिर क्या बात है, जो वो यहां से भाग खड़े हुए? क्या उन्हे खुद पर भरोसा नहीं है. कहा कि राहुल को अमेठी से ही चुनाव लड़ना चाहिए था. इस क्षेत्र को छोड़कर साबित किया है कि अमेठी के लोगों से आप प्यार नहीं करते.

अमेठी से चुनाव लड़ते तो बहुत मजा आता. जब लड़ाई कांटे की हो तो फिर चुनाव लड़ने में और मजा आता है. एकतरफा चुनाव का कोई मतलब नहीं. आप तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं तो फिर इतने डरे हुए क्यों हैं. अमेठी छोड़कर आपको जाना नहीं चाहिए था. वह आपकी परंपरागत सीट रही है. आप वहां से जीतते आ रहे थे. फिर ऐसा क्या कि स्मृति ईरानी से हार के डर ने आपको मैदान छोड़ने के लिए विवश कर दिया.

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए,अगली बार वहां से भी भाग जाएंगे - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : WATCH: 'राहुल गांधी 'रणछोड़' हो गए हैं', अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर BJP का कांग्रेस पर तंज - Lok Sabha Election 2024

गोरखपुर में रवि किशन ने राहुल गांधी पर कसा तंज. (सांसद पीआर सेल)

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर खूब व्यंग्य बाण चलाए, तंज कसे. ठेठ भोजुपरी में रवि किशन ने कांग्रेस नेता को घेरा. कहा कि राहुल गांधी ई चिटिंग बा. अमेठी से काहे न चुनाव लड़बा. एकर मतलब तू डेराय गईला. रवि किशन के मीडिया सेल ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.

भाजपा नेता अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. बयान जारी कर कहा कि अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर राहुल गांधी ने यह संदेश दिया है कि वह अमेठी की जनता और स्मृति ईरानी से डर गए हैं. वह रायबरेली सीट को अपने लिए सुरक्षित मानकर वहां से मैदान में उतरे हैं. अगर ऐसा ही था तो फिर उन्हें वायनाड से चुनाव लड़ने की क्या जरूरत थी.

सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा- हार का डर सता रहा है उनको. अमेठी से दोबारा हार का डर. आखिर क्या बात है, जो वो यहां से भाग खड़े हुए? क्या उन्हे खुद पर भरोसा नहीं है. कहा कि राहुल को अमेठी से ही चुनाव लड़ना चाहिए था. इस क्षेत्र को छोड़कर साबित किया है कि अमेठी के लोगों से आप प्यार नहीं करते.

अमेठी से चुनाव लड़ते तो बहुत मजा आता. जब लड़ाई कांटे की हो तो फिर चुनाव लड़ने में और मजा आता है. एकतरफा चुनाव का कोई मतलब नहीं. आप तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं तो फिर इतने डरे हुए क्यों हैं. अमेठी छोड़कर आपको जाना नहीं चाहिए था. वह आपकी परंपरागत सीट रही है. आप वहां से जीतते आ रहे थे. फिर ऐसा क्या कि स्मृति ईरानी से हार के डर ने आपको मैदान छोड़ने के लिए विवश कर दिया.

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए,अगली बार वहां से भी भाग जाएंगे - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : WATCH: 'राहुल गांधी 'रणछोड़' हो गए हैं', अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर BJP का कांग्रेस पर तंज - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 3, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.