ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के दावे पर मच गया बवाल! ED रेड पर वार-पलटवार जारी, नरेश बंसल ने दिया बड़ा बयान - Rahul Gandhi ED raids claim

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 10:26 PM IST

Rahul Gandhi ED raids claim : विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर संसद में शुक्रवार को जमकर राजनीति हुई. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था की उनके संसद में दिए गए भाषण के बाद अब ईडी उन पर करवाई और छापे की तैयारी कर रही है. इसको लेकर केंद्र की सियासत तेज हो गई है. वहीं, राहुल के बयान पर मचे बवाल को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी सांसद नरेश बंसल के खास बातचीत की.

naresh bansal
राहुल गांधी के दावे पर मच गया बवाल, नरेश बंसल ने दिया बड़ा बयान (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी रेड की आशंका जताई है. नेता प्रतिपक्ष के इस दावे को लेकर जहां एक ओर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राहुल गांधी पर ही सवाल उठा दिया है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस नेता पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, किसी और को तो ईडी और सीबीआई का भय नहीं है तो आखिर राहुल गांधी को ही क्यों डर सता रहा है.

राहुल गांधी के बयान पर नरेश बंसल का पलटवार (ETV Bharat)

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिसने कोई अपराध किया होता है वो अपराध बोध से पहले से सशंकित होता है और कभी-कभी तो ऐसे व्यक्ति को सपने में भी पुलिस का डर सताता है. वे पहले से ही नेशनल हेराल्ड मामले पर बेल पर हैं. इस सवाल पर कि, राहुल गांधी ईडी को चाय नाश्ता के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. बंसल ने कहा कि, ऐसे कई नेताओं ने पहले ईडी का स्वागत करने की बात कही है. जब ईडी को प्रमाण मिल गए और अरेस्ट कर लिया, तो फिरे वैसे नेता कोर्ट में छोड़ने की गुजारिश करते हैं.

तमाम जांच एजेंसियों को लेकर विपक्ष डिबेट की मांग कर रही है. इस पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि, जिसको ईडी ने पकड़ा है उसकी जमानत भी नहीं हुई है. ईटीवी भारत ने सवाल पूछा कि, विपक्ष आरोप लगा रही है कि, तमाम जांच एजेंसियां सरकार के दबाव में काम कर रही है. इसका जवाब देते हुए नरेश बंसल ने कहा, दरअसल ये लोग अपने शासन काल में एजेंसियों पर दबाव बनाते रहे हैं और वो इसके आदि हो चुके हैं ,इन्हे मालूम है की मोदी को तीसरी बार जनता ने उनके कार्यों के लिए ही जिताया है.

नरेश बंसल ने अपनी ही सरकार से उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा की हमारा राज्य चारों तरफ से जंगलों से आच्छादित है टूरिज्म तीर्थाटन की वजह से 8 करोड़ लोग वहां आते हैं और इस राज्य के विकास के लिए पैकेज की जरूरत है,और इसके पहले भी वे मांग करते रहे हैं. उत्तराखंड के लिए उन्हें उम्मीद है कि सरकार ये पैकेज देगी.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी रेड की आशंका जताई है. नेता प्रतिपक्ष के इस दावे को लेकर जहां एक ओर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राहुल गांधी पर ही सवाल उठा दिया है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस नेता पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, किसी और को तो ईडी और सीबीआई का भय नहीं है तो आखिर राहुल गांधी को ही क्यों डर सता रहा है.

राहुल गांधी के बयान पर नरेश बंसल का पलटवार (ETV Bharat)

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिसने कोई अपराध किया होता है वो अपराध बोध से पहले से सशंकित होता है और कभी-कभी तो ऐसे व्यक्ति को सपने में भी पुलिस का डर सताता है. वे पहले से ही नेशनल हेराल्ड मामले पर बेल पर हैं. इस सवाल पर कि, राहुल गांधी ईडी को चाय नाश्ता के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. बंसल ने कहा कि, ऐसे कई नेताओं ने पहले ईडी का स्वागत करने की बात कही है. जब ईडी को प्रमाण मिल गए और अरेस्ट कर लिया, तो फिरे वैसे नेता कोर्ट में छोड़ने की गुजारिश करते हैं.

तमाम जांच एजेंसियों को लेकर विपक्ष डिबेट की मांग कर रही है. इस पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि, जिसको ईडी ने पकड़ा है उसकी जमानत भी नहीं हुई है. ईटीवी भारत ने सवाल पूछा कि, विपक्ष आरोप लगा रही है कि, तमाम जांच एजेंसियां सरकार के दबाव में काम कर रही है. इसका जवाब देते हुए नरेश बंसल ने कहा, दरअसल ये लोग अपने शासन काल में एजेंसियों पर दबाव बनाते रहे हैं और वो इसके आदि हो चुके हैं ,इन्हे मालूम है की मोदी को तीसरी बार जनता ने उनके कार्यों के लिए ही जिताया है.

नरेश बंसल ने अपनी ही सरकार से उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा की हमारा राज्य चारों तरफ से जंगलों से आच्छादित है टूरिज्म तीर्थाटन की वजह से 8 करोड़ लोग वहां आते हैं और इस राज्य के विकास के लिए पैकेज की जरूरत है,और इसके पहले भी वे मांग करते रहे हैं. उत्तराखंड के लिए उन्हें उम्मीद है कि सरकार ये पैकेज देगी.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार

Last Updated : Aug 2, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.