रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी की सरकार है. अब फिर से प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा सामने आया है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने प्रदेश की साय सरकार से शराबबंदी की अपील कर दी है. ननकीराम ने कहा कि, "वह प्रदेश के मुखिया हैं, उन्हें चाहिए कि नशाबंदी करें. इसे समाज के लिए करना चाहिए. आने वाले समय के लिए करना चाहिए.जनहित के लिए करना चाहिए, ऐसा मेरा मानना है."
अपने बचपन का सुनाया किस्सा: दरअसल, ननकी राम कंवर रविवार को रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित कंवर महोत्सव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि, "जब मैं पहली कक्षा में था तो एक बार पिताजी शराब पी रहे थे. उन्होंने मुझे भी गिलास में शराब दी. उसमें आधा गिलास शराब था, जिसे मैं गटागट पी गया. हालांकि पांचवी कक्षा में मैंने शराब छोड़ दी और उसके बाद मैं शराब को हाथ भी नहीं लगाया.
पूर्ववर्ती सरकार का ननकी ने किया जिक्र: आगे ननकी राम ने कहा कि, "भले ही सरकार शराब बंद करें या ना बंद करें. समाज को शराब छोड़ देना चाहिए. यदि समाज शराब छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकल सकता है. जब पूर्ववर्ती सरकार नशाबंदी का ऐलान कर सकती है तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं. हम लोगों को शराब बनाने की अनुमति है लेकिन पुलिस वाले हमें ही गिरफ्तार कर लेते हैं और पैसे की मांग करते हैं. "
विष्णुदेव साय प्रदेश के मुखिया हैं. उन्हें चाहिए कि नशाबंदी करें.समाज के लिए करना चाहिए. आने वाले समय के लिए करना चाहिए. जनहित के लिए करना चाहिए. ऐसा मेरा मानना है. -ननकी राम कंवर, पूर्व गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम साय भी मौजूद थे हालांकि उन्होंने ननकी राम कंवर के इस मांग को अनसुना कर दिया. यहां तक कि साय ने अपने भाषण के दौरान ना तो ननकी राम का कोई जिक्र किया, ना ही नशाबंदी को लेकर कोई बात कही. ऐसे में बीजेपी के शासनकाल में शराबबंदी होगी कि नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.