रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे का उपहास उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं हैं. ताजा मामला झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से जारी कल्पना सोरेन को गांडेय से प्रत्याशी घोषित करने वाले पत्र और न्यायिक हिरासत में जेल के बंद हेमंत सोरेन को स्टार प्रचारक बनाने से जुड़ा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने झामुमो का उपहास उड़ाते हुए कहा कि जिस पार्टी को "श्री" और "श्रीमती" में फर्क नहीं मालूम है उस पार्टी के बारे में क्या कहा जाए.
हेमंत सोरेन को स्टार प्रचारक बनाने पर भाजपा ने जेएमएम पर कसा तंज
जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में बंद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का नाम भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करने पर तंज कसते हुए सीपी सिंह ने कहा कि दरअसल अपने आका यानी हेमंत सोरेन को खुश करने के लिए पार्टी के नेताओं ने उनका भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर दिया है.
चमरा लिंडा को स्टार प्रचारक बनाने पर झामुमो का उड़ाया उपहास
वहीं लोहरदगा से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुखदेव भगत के खिलाफ मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे झामुमो विधायक चमरा लिंडा को भी स्टार प्रचारक बनाने के फैसले का उपहास उड़ाते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की सहयोग से चल रही महागठबंधन की सरकार में जब मरा हुआ व्यक्ति मनरेगा की मजदूरी कर सकता है तो इस सरकार में सबकुछ संभव है. सीपी सिंह ने कहा कि अभी कुर्सी छोड़ने का चलन है. हो सकता है कि इस उम्मीद में हेमंत सोरेन को स्टार प्रचारक बनाया गया होगा कि शायद वह छूट जाएं.
बेल मिलने की प्रत्याशा में हेमंत सोरेन को बनाया गया स्टार प्रचारक- सुप्रियो भट्टाचार्य
न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भाजपा की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि स्टार प्रचारकों की जो सूची निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी वह पत्र एक अप्रैल को लिखा गया था, तब हेमंत सोरेन की ओर से बेल के मामले में उच्च न्यायालय से फैसला आने वाला था. अभी भी उच्चतम न्यायालय में एसएलपी दायर किया हुआ है. उनको राहत मिलेगी, इसी प्रत्याशा में पार्टी की ओर से हेमंत सोरेन को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
जिस समय चमरा लिंडा को स्टार प्रचारक बनाया गया था तब वह निर्दलीय उम्मीदवार नहीं थे-झामुमोः पार्टी गाइडलाइन और इंडिया महागठबंधन के फैसले के खिलाफ जाकर लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे झामुमो विधायक चमरा लिंडा को भी स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जब स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी गई थी, तब उन्होंने बगावत कर नामांकन नहीं किया था. अब जब उन्होंने नामांकन कर दिया है तो पार्टी उनके स्टार प्रचारक होने के फैसले पर विचार करेगी.
क्या है श्री और श्रीमती का मामला?
दरअसल झामुमो द्वारा कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने वाले पत्र में पहले उनके नाम के आगे "श्रीमती" की जगह "श्री" लिखा हुआ था. गलती का अहसास होते ही झामुमो ने इस गलती को सुधार दी. बावजूद इसके यह भाजपा के लिए झामुमो पर तंज कसने का एक मुद्दा बन गया. इसी तरह झामुमो के स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी हुई है उसमें शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन सहित कुल 40 नाम हैं. इसमें से दो नाम ऐसे हैं जिसकी वजह से राज्य की राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा कह रही है कि जेल में बंद व्यक्ति भला किसका स्टार प्रचारक होगा और जो व्यक्ति बगावत का झंडा बुलंद किए हुए है वह स्टार प्रचारक के रूप में किसका भला करेगा.
ये भी पढ़ें-