नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे के बाद कि पूरा देश उनका परिवार है, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया.
भाजपा का अपने शीर्ष नेता के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर परिवार न होने को लेकर निशाना साधने के एक दिन बाद आया है. तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली में मोदी ने सोमवार को देश में 'वंशवादी पार्टियों' पर हमला करते हुए कहा कि उनके अलग-अलग चेहरे हो सकते हैं, लेकिन 'झूठ और लूट' उनका सामान्य चरित्र है.
उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है. यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है. राजद नेता ने रविवार को पटना में विपक्ष के इंडिया ब्लॉक की एक रैली को संबोधित करते हुए वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाने के लिए मोदी की आलोचना की थी और पूछा था कि प्रधानमंत्री के पास परिवार क्यों नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्षी दल पिछले 16-17 वर्षों से मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और उनके खिलाफ ऐसी 'ओछी' टिप्पणियां कर रहे हैं. त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'उसी कड़ी में, कल पटना की एक रैली में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव द्वारा INDI गठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ऐसी ओछी टिप्पणी की गई है.'
उन्होंने कहा कि 'यह दुखद और दर्दनाक है. उन्होंने (यादव) मोदी के परिवार के बारे में बात की है. मैं (यादव) उनको याद दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है.' आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. ब्लॉक का गठन किया है.