ETV Bharat / bharat

RSS सदस्य ने अमित मालवीय पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने घेरा तो भेजा कानूनी नोटिस - Amit Malviya

Amit Malviya: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोप को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि बीजेपी की आईटी सेल है या दरिंदों का जमावड़ा.

Amit Malviya
अमित मालवीय (Twitter @AmitMalviya)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि आरएसएस के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में शामिल हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं. वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं. उन्होंने 5 सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यालयों में भी महिला का शोषण किया.'

कांग्रेस ने अमित मालवीय को हटाने की मांग की
उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में बीजेपी के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं. यह एक बहुत ही प्रभावशाली पद है.'

'पूरी बीजेपी चुप है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सवाल यह है कि बीजेपी की आईटी सेल है या दरिंदों का जमावड़ा. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में हर बार आरोपी बीजेपी का नेता ही क्यों होता है? BJP के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन पूरी बीजेपी चुप है. ऐसे आरोपों पर खामोशी का सच क्या है, आखिर इस पदाधिकारी को क्यों और किसके कहने पर बचाया जा रहा है? नरेंद्र मोदी किस मुंह से महिला संरक्षण की बात करते हैं, जब वह हमेशा संरक्षण आरोपी को देते हैं.

अमित मालवीय ने नोटिस भेजा
इन आरोपों के जवाब में अमित मालवीय ने शनिवार को शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उनसे झूठे और अपमानजनक पोस्ट को हटाने और बिना शर्त माफ़ी मांगने के लिए कहा गया. उन्होंने नोटिस में कहा कि आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, ये मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं. यह मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक रूप से हानिकारक है, जो एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं. इस तरह के दुर्भावनापूर्ण बयान जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए दिए गए हैं.

अमित मालवीय ने कहा कि चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को ही कर दिया 'एक्सपोज', भाजपा ने ली चुटकी

नई दिल्ली: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि आरएसएस के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में शामिल हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं. वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं. उन्होंने 5 सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यालयों में भी महिला का शोषण किया.'

कांग्रेस ने अमित मालवीय को हटाने की मांग की
उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में बीजेपी के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं. यह एक बहुत ही प्रभावशाली पद है.'

'पूरी बीजेपी चुप है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सवाल यह है कि बीजेपी की आईटी सेल है या दरिंदों का जमावड़ा. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में हर बार आरोपी बीजेपी का नेता ही क्यों होता है? BJP के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन पूरी बीजेपी चुप है. ऐसे आरोपों पर खामोशी का सच क्या है, आखिर इस पदाधिकारी को क्यों और किसके कहने पर बचाया जा रहा है? नरेंद्र मोदी किस मुंह से महिला संरक्षण की बात करते हैं, जब वह हमेशा संरक्षण आरोपी को देते हैं.

अमित मालवीय ने नोटिस भेजा
इन आरोपों के जवाब में अमित मालवीय ने शनिवार को शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उनसे झूठे और अपमानजनक पोस्ट को हटाने और बिना शर्त माफ़ी मांगने के लिए कहा गया. उन्होंने नोटिस में कहा कि आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, ये मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं. यह मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक रूप से हानिकारक है, जो एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं. इस तरह के दुर्भावनापूर्ण बयान जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए दिए गए हैं.

अमित मालवीय ने कहा कि चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को ही कर दिया 'एक्सपोज', भाजपा ने ली चुटकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.