ETV Bharat / bharat

बीजेपी कर रही बदलापुर की राजनीति, हम देवेंद्र यादव के साथ: पीसीसी चीफ - BJP is doing Badlapur ki Rajnit - BJP IS DOING BADLAPUR KI RAJNIT

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को कांग्रेस ने देवेंद्र यादव के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस की. पीसीसी चीफ ने कहा कि ''हम देवेंद्र यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं. बीजेपी सरकार हमारे साथ बदलापुर की राजनीति कर रही है.''

BJP IS DOING BADLAPUR KI RAJNIT
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 5:18 PM IST

रायपुर: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर बढ़ा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में रविवार को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की. कांग्रेस ने ऐलान किया कि ''वो 20 तारीख को विधायकों की एक बैठक करेंगे''. बैठक के बाद ''21 तारीख को पूरे छत्तीसगढ़ में जोरदार प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करेंगे''. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि ''वो सरकार के एक्शन से डरने वाली नहीं है. दीपक बैज ने कहा कि ''हम देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं. बीजेपी की बदलापुर राजनीति से हम नहीं डरेंगे.''

'बीजेपी कर रही बदलापुर की राजनीति': प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि ''घटना से संबंधित अगर को सीसीटीवी फुटेज पुलिस या प्रशासन के पास है तो उसे सार्वजनिक किया जाए. अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या नेता दोषी होगा तो मैं खुद उसे लेकर थाने तक जाउंगा.'' बैज ने आरोप लगाया कि ''सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष और उनके नेताओं को परेशान कर रही है''. बैज ने कहा कि ''देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ये बताती है कि बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट है''.

बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस (ETV Bharat)

''अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो उसे सबके सामने रखा चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में हमारा कोई नेता या कार्यकर्ता नजर आता है तो मैं खुद उसे लेकर थाने जाउंगा. हम झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश नाकाम साबित होगी''. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस का राज्य सरकार पर आरोप: प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आठ महीने के भीतर बीजेपी का चरित्र अलोकतांत्रिक हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ''कभी सीबीआई तो कभी EOW के नाम पर हमारे नेताओं और मुख्यमंत्रियों को फंसाने की साजिश रची जाती है. कभी उनपर झूठे मुकदमें दर्ज किए जाते हैं. लेकिन हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं. सरकार के सामने डटकर खड़े रहेंगे. विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी.''

''बलौदाबाजार की घटना सीधे सीधे सरकार के इंटेलिजेंस के फेल होने का नतीजा है. सरकार अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है. अगर पूर्व में भी सीबीआई जांच की मांग मान जाती तो ये घटना नहीं घटती. ये सरकार लॉ एंड आर्डर का राज कायम करने में नाकाम साबित हुई''. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

हम सब देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं: कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि हम सभी देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं. आने वाले दिनों में हम इसे बड़ा आंदोलन बनाएंगे. पीसीसी चीफ ने तो यहां तक कहा कि ''भीड़ को कलेक्ट्रेट तक जाने क्यों दिया गया. जब भीड़ आग लगा रही थी, लोगों को पीट रही थी तब पुलिस वाले कहां थे. एसपी किसके इशारे पर शांत बैठे थे. घटना को रोकने के बजाए वहां से क्यों रवाना हो गए.''


''हमारे नेता देवेंद्र यादव को षड्यंत्र पूर्वक फंसाने के लिये इतनी सारी धाराएं लगाई गई हैं. इस गिरफ्तारी की हम निंदा करते हैं. हम सब देवेन्द्र यादव के साथ हैं क्योकि देवेन्द्र यादव के साथ कोई अप्रत्याशित घटना न हो. बीजेपी की सरकार षड्यंत्र के तहत काम कर रही है''. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

गिरफ्तारी पर बढ़ता जा रहा बवाल: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी में है. रायपुर में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि भी कांग्रेस नेताओं ने कर दी. 20 तारीख को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस के अगले कदम का इंतजार अब सबको है.

भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े - MLA Devendra Yadav arrested
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रायपुर में सियासी उबाल, पुलिस से हुई झूमाझटकी - Protest against arrest of MLA
कांग्रेस विधायक अश्लील एमएमएस कांड, फिर चढ़ा सियासी पारा, देवेंद्र यादव ने दर्ज कराया बयान - Sex mms scandal Bhilai

रायपुर: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर बढ़ा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में रविवार को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की. कांग्रेस ने ऐलान किया कि ''वो 20 तारीख को विधायकों की एक बैठक करेंगे''. बैठक के बाद ''21 तारीख को पूरे छत्तीसगढ़ में जोरदार प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करेंगे''. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि ''वो सरकार के एक्शन से डरने वाली नहीं है. दीपक बैज ने कहा कि ''हम देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं. बीजेपी की बदलापुर राजनीति से हम नहीं डरेंगे.''

'बीजेपी कर रही बदलापुर की राजनीति': प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि ''घटना से संबंधित अगर को सीसीटीवी फुटेज पुलिस या प्रशासन के पास है तो उसे सार्वजनिक किया जाए. अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या नेता दोषी होगा तो मैं खुद उसे लेकर थाने तक जाउंगा.'' बैज ने आरोप लगाया कि ''सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष और उनके नेताओं को परेशान कर रही है''. बैज ने कहा कि ''देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ये बताती है कि बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट है''.

बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस (ETV Bharat)

''अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो उसे सबके सामने रखा चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में हमारा कोई नेता या कार्यकर्ता नजर आता है तो मैं खुद उसे लेकर थाने जाउंगा. हम झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश नाकाम साबित होगी''. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस का राज्य सरकार पर आरोप: प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आठ महीने के भीतर बीजेपी का चरित्र अलोकतांत्रिक हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ''कभी सीबीआई तो कभी EOW के नाम पर हमारे नेताओं और मुख्यमंत्रियों को फंसाने की साजिश रची जाती है. कभी उनपर झूठे मुकदमें दर्ज किए जाते हैं. लेकिन हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं. सरकार के सामने डटकर खड़े रहेंगे. विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी.''

''बलौदाबाजार की घटना सीधे सीधे सरकार के इंटेलिजेंस के फेल होने का नतीजा है. सरकार अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है. अगर पूर्व में भी सीबीआई जांच की मांग मान जाती तो ये घटना नहीं घटती. ये सरकार लॉ एंड आर्डर का राज कायम करने में नाकाम साबित हुई''. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

हम सब देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं: कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि हम सभी देवेंद्र यादव के साथ खड़े हैं. आने वाले दिनों में हम इसे बड़ा आंदोलन बनाएंगे. पीसीसी चीफ ने तो यहां तक कहा कि ''भीड़ को कलेक्ट्रेट तक जाने क्यों दिया गया. जब भीड़ आग लगा रही थी, लोगों को पीट रही थी तब पुलिस वाले कहां थे. एसपी किसके इशारे पर शांत बैठे थे. घटना को रोकने के बजाए वहां से क्यों रवाना हो गए.''


''हमारे नेता देवेंद्र यादव को षड्यंत्र पूर्वक फंसाने के लिये इतनी सारी धाराएं लगाई गई हैं. इस गिरफ्तारी की हम निंदा करते हैं. हम सब देवेन्द्र यादव के साथ हैं क्योकि देवेन्द्र यादव के साथ कोई अप्रत्याशित घटना न हो. बीजेपी की सरकार षड्यंत्र के तहत काम कर रही है''. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

गिरफ्तारी पर बढ़ता जा रहा बवाल: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी में है. रायपुर में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि भी कांग्रेस नेताओं ने कर दी. 20 तारीख को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस के अगले कदम का इंतजार अब सबको है.

भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े - MLA Devendra Yadav arrested
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रायपुर में सियासी उबाल, पुलिस से हुई झूमाझटकी - Protest against arrest of MLA
कांग्रेस विधायक अश्लील एमएमएस कांड, फिर चढ़ा सियासी पारा, देवेंद्र यादव ने दर्ज कराया बयान - Sex mms scandal Bhilai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.