सरगुजा: भाजपा के सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज की कार का रविवार की देर शाम एक्सीडेंट हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब महाराज जशपुर से अपने घर लौट रहे थे. महाराज की कार जैसे ही शांतिपारा बासेन के झूरी तालाब पर पहुंची बाइक सवार युवकों की टक्कर कार से हो गई. जिस बाइक से महाराज की कार टकराई उस बाइक पर तीन युवक सवार थे. घायल युवकों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे में महाराज को किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है. घटना के बाद महाराज को दूसरी गाड़ी से उनके घर भिजवाया गया.
चिंतामणि महाराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चिंतामणि महाराज पूरी तरह से ठीक हैं. घायलों का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. - पुपलेश कुमार, एएएसपी
चिंतामणि महाराज की कार का हुआ एक्सीडेंट: कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज को लोकसभा चुनाव का टिकट शनिवार को ही दिया गया है. टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज जशपुर जिले में स्थित अपने आश्रम गए हुए थे. लौटने के दौरान चिंतामणि महाराज बतौली होते हुए वापस घर लौट रहे थे. महाराज की कार जैसे ही एनएच 43 पर शांतिपारा बासेन झूरी तालाब पर पहुंची वैसे ही बाइक सवार युवक उनकी कार से टकरा गए. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. युवकों को बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है.