ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड से अनिल बलूनी को फिर राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी! सीएम धामी से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:26 PM IST

Uttarakhand Rajya Sabha Candidate उत्तराखंड की तीन राज्यसभा सीटों में से एक राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. जिस पर वर्तमान समय में अनिल बलूनी काबिज हैं. जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन राज्यसभा प्रत्याशी के नाम पर तय करने के जद्दोजहद में जुट गई है. आखिर कौन हो सकता है बीजेपी का राज्यसभा उम्मीदवार?

Anil Baluni Met Cm Dhami
सीएम धामी से मिले अनिल बलूनी
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का बयान

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. मौजूदा समय में अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले ही खाली होने जा रही राज्यसभा की सीट को भरने कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि यह राज्यसभा सीट भी बीजेपी के हिस्से आएगी. ऐसे में बीजेपी आलाकमान जिसका नाम तय करेगी वही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेगा. हालांकि, तमाम नेता राज्यसभा जाने के लिए अपने सेटिंग गेटिंग में जुटे हुए हैं.

  • आज उत्तराखंड के ऊर्जावान एवं युवा मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से उनके देहरादून स्थित सरकारी निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री जी से विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। ऊर्जावान मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आगामी चुनाव में हैट्रिक बनाने हेतु संकल्पित है। pic.twitter.com/KcSPFD6VRN

    — Anil Baluni (@anil_baluni) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर से अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगा सकती है बीजेपी, ये है वजह: दरअसल, राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का चयन बीजेपी की आलाकमान और पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी आलाकमान, एक बार फिर अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगा सकती है. जिसकी मुख्य वजह यही है कि आगामी लोकसभा का चुनाव होना और अनिल बलूनी न सिर्फ बीजेपी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं, बल्कि उनके काम करने की शैली के चलते उनकी एक बेहतर छवि बनी हुई है. इसके साथ ही अनिल बलूनी राष्ट्रीय नेतृत्व के न सिर्फ बेहद करीबी हैं. बल्कि, उत्तराखंड मूल से भी ताल्लुक रखते हैं.

  • आज उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल @LtGenGurmit जी से राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल जी से अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/yhcpXMIRlT

    — Anil Baluni (@anil_baluni) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दिन होंगे चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्यसभा सीट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जिसके क्रम में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने भी प्रदेश की एक राज्यसभा की सीट को भरने के 29 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के तहत 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 16 फरवरी को नामांकनों की स्क्रुटनी और 20 फरवरी तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और फिर शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

राज्यसभा में कौन जाएगा? वहीं, राज्यसभा के लिए प्रत्याशी के चयन के सवाल पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि राज्यसभा में कौन जाएगा? ये बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड को तय करना है, लेकिन इतना जरूर है कि बीजेपी का ही कार्यकर्ता, उत्तराखंड से राज्यसभा में जाएगा, लेकिन कौन जाएगा? ये विषय राष्ट्रीय नेतृत्व का है. हालांकि, इतना जरूर है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच जो भी बातचीत होगी, वो सबके सामने आएगी. वहीं, आज उत्तराखंड पहुंचे अनिल बलूनी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी से मुलाकात की.

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का बयान

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. मौजूदा समय में अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले ही खाली होने जा रही राज्यसभा की सीट को भरने कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि यह राज्यसभा सीट भी बीजेपी के हिस्से आएगी. ऐसे में बीजेपी आलाकमान जिसका नाम तय करेगी वही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेगा. हालांकि, तमाम नेता राज्यसभा जाने के लिए अपने सेटिंग गेटिंग में जुटे हुए हैं.

  • आज उत्तराखंड के ऊर्जावान एवं युवा मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से उनके देहरादून स्थित सरकारी निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री जी से विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। ऊर्जावान मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आगामी चुनाव में हैट्रिक बनाने हेतु संकल्पित है। pic.twitter.com/KcSPFD6VRN

    — Anil Baluni (@anil_baluni) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर से अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगा सकती है बीजेपी, ये है वजह: दरअसल, राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का चयन बीजेपी की आलाकमान और पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी आलाकमान, एक बार फिर अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगा सकती है. जिसकी मुख्य वजह यही है कि आगामी लोकसभा का चुनाव होना और अनिल बलूनी न सिर्फ बीजेपी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं, बल्कि उनके काम करने की शैली के चलते उनकी एक बेहतर छवि बनी हुई है. इसके साथ ही अनिल बलूनी राष्ट्रीय नेतृत्व के न सिर्फ बेहद करीबी हैं. बल्कि, उत्तराखंड मूल से भी ताल्लुक रखते हैं.

  • आज उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल @LtGenGurmit जी से राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल जी से अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/yhcpXMIRlT

    — Anil Baluni (@anil_baluni) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दिन होंगे चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्यसभा सीट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जिसके क्रम में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने भी प्रदेश की एक राज्यसभा की सीट को भरने के 29 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के तहत 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 16 फरवरी को नामांकनों की स्क्रुटनी और 20 फरवरी तक नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और फिर शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

राज्यसभा में कौन जाएगा? वहीं, राज्यसभा के लिए प्रत्याशी के चयन के सवाल पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि राज्यसभा में कौन जाएगा? ये बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड को तय करना है, लेकिन इतना जरूर है कि बीजेपी का ही कार्यकर्ता, उत्तराखंड से राज्यसभा में जाएगा, लेकिन कौन जाएगा? ये विषय राष्ट्रीय नेतृत्व का है. हालांकि, इतना जरूर है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच जो भी बातचीत होगी, वो सबके सामने आएगी. वहीं, आज उत्तराखंड पहुंचे अनिल बलूनी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी से मुलाकात की.

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.