ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के खिलाफ डीडवाना में परिवाद, पीएम मोदी के अपमान और आरक्षण विरोधी बयान से भाजपाई नाराज - Complaint Against Rahul Gandhi

Complaint Against Rahul Gandhi, राहुल गांधी के अमेरिका में पीएम मोदी के अपमान और आरक्षण विरोधी बयान देने के खिलाफ शुक्रवार को डीडवाना में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से थाने में परिवाद पेश किया गया. साथ ही पुलिस से मुकदमा दर्ज कर अविलंब राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

Complaint Against Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद (ETV BHARAT Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 4:53 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ डीडवाना में परिवाद (ETV BHARAT Kuchamancity)

कुचामनसिटी : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ भाजपा के नेताओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डीडवाना में भाजपा की ओर से थाने में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया. साथ ही इस परिवाद में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अविलंब सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

भाजपा नेता बुद्धाराम गरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण के खिलाफ अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान से भाजपा कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में देश के आम नागरिक दुखी हैं. इसी के विरोध में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर डीडवाना थाने पहुंचे, जहां राहुल गांधी के खिलाफ थाने में परिवाद पेश किया गया. उन्होंने कहा कि हमने थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा को परिवाद सौंपा है. साथ ही उनसे इस मामले में अविलंब मुकदमा दर्ज कर राहुल गांधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं - बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप - Complaint against Rahul Gandhi

उन्होंने परिवाद में बताया कि लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी लगातार विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान देते रहे हैं. वो सियासी लाभ के लिए समाज में ऊंच-नीच की भावना को बढ़ावा देकर एससी-एसटी समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी. उनका यह बयान एससी-एसटी समाज के लोगों को ठेस पहुंचने वाला है.

भाजपा नेताओं ने बताया कि आरक्षण एससी-एसटी समाज के लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है, जिसे कांग्रेस नेता खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी लगातार अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

राहुल गांधी के खिलाफ डीडवाना में परिवाद (ETV BHARAT Kuchamancity)

कुचामनसिटी : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ भाजपा के नेताओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डीडवाना में भाजपा की ओर से थाने में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया. साथ ही इस परिवाद में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अविलंब सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

भाजपा नेता बुद्धाराम गरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण के खिलाफ अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान से भाजपा कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में देश के आम नागरिक दुखी हैं. इसी के विरोध में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर डीडवाना थाने पहुंचे, जहां राहुल गांधी के खिलाफ थाने में परिवाद पेश किया गया. उन्होंने कहा कि हमने थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा को परिवाद सौंपा है. साथ ही उनसे इस मामले में अविलंब मुकदमा दर्ज कर राहुल गांधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं - बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप - Complaint against Rahul Gandhi

उन्होंने परिवाद में बताया कि लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी लगातार विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान देते रहे हैं. वो सियासी लाभ के लिए समाज में ऊंच-नीच की भावना को बढ़ावा देकर एससी-एसटी समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी. उनका यह बयान एससी-एसटी समाज के लोगों को ठेस पहुंचने वाला है.

भाजपा नेताओं ने बताया कि आरक्षण एससी-एसटी समाज के लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है, जिसे कांग्रेस नेता खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी लगातार अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.