फरीदाबाद : हरियाणा पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. नूंह हिंसा के आरोपी और गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी के सामने एक शख्स को बेरहमी से लाठी से पीटा था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया था.
बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के वायरल हो रहे वीडियो पर एक्शन लेते हुए नूंह हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए बिट्टू बजरंगी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. सारन थाना पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है. दरअसल पिछले दिनों गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो एक शख्स को जमीन पर लिटाकर बेरहमी से लाठी से पीट रहा था. इस दौरान घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था लेकिन फिर भी वो तमाशबीन बना हुआ था और उसने बिट्टू बजरंगी को कानून को हाथ में लेने से नहीं रोका.
ये भी पढ़ें : बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज |
पिटने वाला युवक भी गिरफ्तार
बिट्टू बजरंगी का जब वीडियो वायरल हुआ था पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा पुलिस बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भी एक्शन लेने वाली है. वहीं जिस शख्स को वीडियो में पीटा गया, उस पर पड़ोस की एक बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप है और पुलिस युवक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया है.