बिलासपुर: 10 फरवरी की रात 11:30 बजे रतनपुर के भोदलापारा का रहने वाला रूपचंद पटेल थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी सावनी बाई बाड़ी में पड़ी हुई थी. उसने उसे गिरा हुआ देखा और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का हुआ खुलासा: इस सूचना के बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 38 वर्षीय मृतका का शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया. शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में महिला की मौत गले दबाने से दम घुटने के कारण होने का खुलासा हुआ. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस रूपचंद पटेल के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.
शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 फरवरी को वह शराब पीकर रात को घर पहुंचा. इस दौरान पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने को कहने लगा. पत्नी के इनकार करने पर उनके बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार करने पर पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंच गया. धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया. न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है - देवेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी, रतनपुर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय मामूली बातों पर हत्या के मामले बढ़ गए हैं. इनमें भी ज्यादा मामले पारिवारिक मामलों में छोटी छोटी बातों के लेकर क्षणिक आवेश में हत्या की बात सामने आ रही है. शुक्रवार को रायगढ़ जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी बेटी मोबाइल पर ज्यादा बात करती थी. जगदलपुर में वैलेंटाइन्स डे के दिन पिता से रंजिश का बदला एक युवक ने उसके 9 साल के बेटे की हत्या कर दिया.