नई दिल्लीः बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके यूट्यूबर मनीष कश्यप ने औपचारिक तौर पर भगवा ओढ़ लिया है. उन्होंने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित समारोह में मनीष कश्यप को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले मनीष कश्यप अपनी मां के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
'बीजेपी के साथ मिलकर बिहार को मजबूत करूंगा': बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि " उनकी मां पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं और मां के निर्देश पर ही मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं." मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने में अहम भूमिका निभानेवाले सांसद मनोज तिवारी ने जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए मनीष कश्यप की तारीफ की.
"इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ. बिहार को मजबूत करना है, बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा." मनीष कश्यप, बीजेपी नेता
'मनीष कश्यप का रखेंगे ख्याल': यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि "मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो बीजेपी के साथ है. मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे."
लोकसभा चुनाव लड़ने का किया था एलानःबीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष कश्यप अब लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. चर्चा है कि वह विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था और चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया था. मनीष कश्यप 2020 के विधानसभा चुनाव में चनपटिया से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
कैसे चर्चा में आए मनीष कश्यप ?: पश्चिमी चंपारण जिले के रहनेवाले मनीष कश्यप तब खासे चर्चा में आए जब एक फर्जी वीडियो वायरल के केस में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. उस मामले में मनीष कश्यप करीब 9 महीनों तक जेल में भी रहे. मनीष कश्यप की पहचान एक सफल यूट्यूबर के रूप में भी है. वो अक्सर सामाजिक और सियासी मुद्दों को लेकर यू-ट्यूब के जरिये अपने विचार रखते हैं. यू-ट्यूब पर उनके करीब 87 लाख सब्सक्राइबर हैं.