ETV Bharat / bharat

बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच पटना आएंगे JP नड्डा, चिराग भी होंगे साथ - राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Bihar Political Crisis: तमाम अटकलों के बीच बिहार में सत्ता परिवर्तन अब लगभग तय है, आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे और नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. हालांकि अभी भी बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं और अपने हिसाब से जोर आजमाइश में लगीं हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:18 AM IST

पटनाः बिहार में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचने वाले हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नड्डा विशेष विमान से आज दोपहर 3 बजे पटना आएंगे. उनके साथ लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी आएंगे.

एनडीए विधायक दल की होगी बैठकः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज लगभग 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. उसके फौरन बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. जेडीयू और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे और उसके बाद सहमति पत्र तैयार हो जाएगा. आज ही नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा और सहमति पत्र दोनों सौंप देंगे. कहा तो ये भी जा रहा कि आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा.

आज शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार: बता दें कि बिहार में बहुमत नीतीश कुमार के पास है और ये भी साफ हो गया है कि नीतीश के विधायक राजद की तरफ नहीं जा रहे. सूत्रों के अनुसार एक बार फिर नीतीश कुमार आज भाजपा के समर्थन से नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे.

बहुमत का आंकड़ा नीतीश के पासः उधर शनिवार को हुई आरजेडी की मीटिंग में खुद तेजस्वी यादव ने जोड़ तोड़ की बात से इंकार किया है. अब साफ है कि नीतीश कुमार आराम से एनडीए के साथ नई सरकार बना लेंगे. विधानसभा में अभी भाजपा के विधायकों की संख्या 78 और राजद के पास 79 विधायक हैं. जेडीयू 45, कांग्रेस 19, लेफ्ट 16, हम 4, और एआईएमआईएम के पास 1 सीट है. भाजपा के साथ जदयू और अन्य दल जुड़ जाएंगे तो संख्या 128 हो जाती है, जो बहुमत से अधिक है. वहीं राजद के खाते में 117 विधायक ही आते हैं. इससे साफ है कि फिलहाल आरजेडी के लिए सरकार बनाने का दावा करना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें-

पटनाः बिहार में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचने वाले हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नड्डा विशेष विमान से आज दोपहर 3 बजे पटना आएंगे. उनके साथ लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी आएंगे.

एनडीए विधायक दल की होगी बैठकः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज लगभग 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. उसके फौरन बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. जेडीयू और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे और उसके बाद सहमति पत्र तैयार हो जाएगा. आज ही नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा और सहमति पत्र दोनों सौंप देंगे. कहा तो ये भी जा रहा कि आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा.

आज शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार: बता दें कि बिहार में बहुमत नीतीश कुमार के पास है और ये भी साफ हो गया है कि नीतीश के विधायक राजद की तरफ नहीं जा रहे. सूत्रों के अनुसार एक बार फिर नीतीश कुमार आज भाजपा के समर्थन से नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे.

बहुमत का आंकड़ा नीतीश के पासः उधर शनिवार को हुई आरजेडी की मीटिंग में खुद तेजस्वी यादव ने जोड़ तोड़ की बात से इंकार किया है. अब साफ है कि नीतीश कुमार आराम से एनडीए के साथ नई सरकार बना लेंगे. विधानसभा में अभी भाजपा के विधायकों की संख्या 78 और राजद के पास 79 विधायक हैं. जेडीयू 45, कांग्रेस 19, लेफ्ट 16, हम 4, और एआईएमआईएम के पास 1 सीट है. भाजपा के साथ जदयू और अन्य दल जुड़ जाएंगे तो संख्या 128 हो जाती है, जो बहुमत से अधिक है. वहीं राजद के खाते में 117 विधायक ही आते हैं. इससे साफ है कि फिलहाल आरजेडी के लिए सरकार बनाने का दावा करना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें-

'बिहार और देश के हित में सोचें नीतीश कुमार, कोई भी कांग्रेस विधायक जेडीयू के संपर्क में नहीं'- अजीत शर्मा

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

'RJD नेतृत्व बेचैन है.. अनर्गल प्रलाप पर रोक लगाएं वर्ना..' JDU MLC नीरज कुमार की दो टूक

'खरगे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश' आखिर क्यों?, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खोला राज

'HAM NDA के साथ, मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे', विधायकों के साथ बैठक में मांझी का फैसला

Last Updated : Jan 28, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.