समस्तीपुर से एलजेपीआर प्रत्याशी शांभवी चौधरी भारी वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को हरा दिया है. इससे पहले शांभवी 40 हजार वोटों से आगे चल रही थीं. शांभवी बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद जीत गए हैं.
मीसा भारती, शांभवी चौधरी और पप्पू यादव की जीत, रोहिणी आचार्य, पवन सिंह और आरके सिंह की हार, जानें VIP सीटों का हाल - lok sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
Published : Jun 4, 2024, 7:10 AM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 7:07 PM IST
LIVE FEED
समस्तीपुर से शांभवी चौधरी की जीत
हार गए उपेंद्र कुशवाहा, पूर्णिया से पप्पू यादव की जीत
काराकाट सीट से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा जीत गए हैं. इस सीट से उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की हार हुई है. वहीं पूर्णिया सीट से पप्पू यादव की जीत हुई है. पप्पू यादव ने जेडीयू के संतोष कुशवाहा और आरजेडी की बीमा भारती को मात दी है.
संजय जायसवाल चौथी बार जीते
पश्चिम चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने जीत दर्ज कर ली है. संजय जायसवाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. 2009 से लगातार संजय जायसवाल जीतते आ रहे हैं. महागठबंधन के मदन मोहन तिवारी को संजय ने मात दी है. गया सीट से जीतन राम मांझी जीत गए हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को मांझी ने मात दे दी है.
बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम LIVE
बिहार की 40 में से 34 सीट पर एनडीए आगे है. वहीं इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर आगे है. सासाराम से सातवें राउंड में 14445 वोट से कांग्रेस के मनोज कुमार आगे चल रहे हैं. वहीं गोपालगंज सीट से अभी तक कुल प्राप्त मतों में 356162 डॉक्टर आलोक कुमार सुमन और 265073 प्रेमनाथ चंचल को प्राप्त हुआ है, जिसमें डॉ आलोक कुमार सुमन 91089 मतों से आगे चल रहे हैं. काराकाट के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 50423 वोटों से आगे हैं. पश्चिम चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं. शिवहर से लवली आनंद बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सिवान में जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी आगे चल रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब पीछे हैं.
गया सीट से जीतन राम मांझी की जीत
बिहार में एनडीए ने 40 में से 33 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया गठबंधन 7 पर आगे है. बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने बढ़त बना ली है. पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पिछड़ गए हैं. यहां से जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा आगे हो गए हैं. वहीं काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह पीछे चल रहे हैं जबकि सीपीआईएम के राजा राम सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. आरा से सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद आगे हैं. पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं. वहीं सारण से राजीव प्रताप रुडी आगे चल रहे हैं और रोहिणी आचार्य पीछे हैं.
उजियारपुर सीट से नित्यानंद राय 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड तक गिरिराज सिंह 3636 वोट से पीछे चल रहे हैं. शांभवी चौधरी 86 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
समस्तीपुर से एलजेपीआर उम्मीदवार व अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी से 40 हजार से अधिक मत से शांभवी आगे चल रही हैं. बक्सर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आईपीएस आनंद मिश्र को 2109 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी आगे हैं. महराजगंज से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 14538 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं सारण से एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी ने बढ़त बना ली है फिलहाल रूड लगभग 700 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार की 40 सीटों पर जबरदस्त टक्कर
बिहार की 40 सीटों में से 31 पर एनडीए ने बढ़त बना ली है. वहीं महागठबंधन 8 सीटों पर आगे है जबकि अन्य 1 पर है. पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी 58 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम्भवी चौधरी एनडीए उम्मीदवार सन्नी हजारी से 23 हजार से अधिक मत से आगे हैं. वहीं पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के राधामोहन सिंह 4548 वोट से आगे चल रहे हैं. राधामोहन सिंह को 22,384 और डॉ. राजेश को 17836 वोट मिले हैं. वहीं काराकाट सीट पर पल पल अपडेट बदल रहे हैं. अब यहां से सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं. सारण से रोहिणी आचार्य आगे चल रही हैं . उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे चल रहे हैं. हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. आरा से आरके सिंह पिछड़ गए हैं और सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने बढ़त बना ली है.
ईटीवी भारत पर जानें लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
अररिया से बीजेपी के प्रदिप कुमार सिंह, औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुशवाहा, बांका से जेडीयू के गिरिधारी यादव, दरभंगा से बीजेपी के गोपलजी ठाकुर, गोपालगंज से जदयू के डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, जहानाबाद से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. वहीं एक बार फिर से एलजेपीआर के चिराग पासवान ने बढ़त बना ली है.
कौन कहां से चल रहा आगे और कौन रह गया पीछे जानें..
आरा से बीजेपी के आरके सिंह आगे हैं. वहीं बेगूसराय से सीपीआई के अवधेश कुमार राय आगे चल रहे हैं. बक्सर से बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी आगे हैं. वहीं शिवहर से लवली आनंद आगे चल रही हैं तो सारण सीट से रोहिणी आचार्य पीछे हैं. सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार हाजीपुर से आरजेडी के शिवचंद्र राम आगे चल रहे हैं और चिराग पीछे हो गए हैं.
काराकाट सीट से पवन सिंह आगे
उपेंद्र कुशवाहा Vs पवन सिंह : काराकाट सीट से इस बार एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन से राजा राम सिंह मैदान में हैं तो निर्दलीय ताल ठोक कर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खास बात ये कि इस सीट से पावर स्टार पवन सिंह आगे चल रहे हैं. 2019 में इस सीट से जदयू के महाबली सिंह ने आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा को हराया था जो इस बार कुशवाहा के पक्ष में प्रचार करते दिखे. पवन सिंह को पहले आसनसोल से बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया. पार्टी से बगावत कर एनडीए कैंडिडेट के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प है. काराकाट में 2024 में 53.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार रामकृपाल यादव पीछे, मीसा भारती आगे
रामकृपाल यादव : पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इस बार एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और आरजेडी से मीसा भारती मैदान में हैं. बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं. 2014 और 2019 में इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला हुआ था. मीसा भारती को हार का मुंह देखना पड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 59.24 फीसदी मतदान हुआ. 2019 में 55.25% मतदान दर्ज किया गया था.इस बार पाटलिपुत्र सीट फंसी हुई दिखाई पड़ रही है क्योंकि दोनों प्रत्याशियों के बीच तगड़ी फाइट है.
पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद आगे
रविशंकर प्रसाद: पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं और फिलहाल आगे चल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद को 4330 और अंशुल अविजित को 3846 मत मिला है. पहले चरण में 484 मतों से रविशंकर आगे चल रहे हैं. बता दें कि रविशंकर प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. उनको मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित टक्कर दे रहे हैं. 2019 में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. पटना साहिब में 2019 के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. राजनीतिक जानकार रविशंकर प्रसाद की यहां मजबूत स्थिति मानते हैं.
बक्सर सीट पर टफ फाइट
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा: हाईप्रोफाइल बक्सर सीट से इस बार अश्विनी चौबे का पत्ता काट दिया गया. यहां से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी और आरजेडी के सुधाकर सिंह मैदान में हैं, लेकिन पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके के कद्दावर यादव नेता ददन पहलवान भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. आनंद मिश्रा बक्सर के स्थानीय हैं और स्थानीय लोगों खासकर युवाओं का साथ उन्हें मिल रहा है. 2019 में बीजेपी के अश्वनी चौबे ने आरजेडी के जगदानंद सिंह को हराया था. इस बार बक्सर में 53.70 फीसद मतदान हुआ है. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है.
आरा सीट पर आरके सिंह Vs सुदामा प्रसाद
आरके सिंह: आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भाजपा उम्मीदवार है. वहीं सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद उन्हें टक्कर दे रहे हैं. 2014 और 2019 में आरके सिंह ने आरा सीट जीती थी. इस बार अगर सीट उनके खाते में आई तो वह जीत का हैट्रिक लगाएंगे. 2014 में आरजेडी के श्रीभगवान कुशवाहा और 2019 में सीपीआईएमएल के राजू यादव की हार हुई थी.आरा में 2019 में 50. 77% वोटिंग हुई थी तो इस बार 50.27% वोटिंग हुई है. आरके सिंह की स्थिति मजबूत बतायी रही है.
सिवान में मुकाबला त्रिकोणीय
हिना शहाब: सिवान लोकसभा सीट पर जदयू से विजयलक्ष्मी देवी, आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. वहीं दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय ताल ठोक कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. 2019 में जेडीयू की कविता सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी हिना शहाब को मात दी थी. 2019 में यहां 60% के आसपास वोटिंग हुई वहीं 2024 में सिवान में 52.50% वोटिंग दर्ज किया गया. 2019 के मुकाबले 2024 में वोटिंग में 7% की कमी आई. इस सीट पर मुकाबला कांटे का है.
शिवहर सीट पर महिला उम्मीदवारों की जबरदस्त टक्कर
लवली आनंद: शिवहर सीट से दो महिला उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एनडीए प्रत्याशी हैं तो आरजेडी की ओर से रितु जायसवाल मैदान में हैं. लववी आनंद पहले भी इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. 2019 में इस सीट से बीजेपी की रमा देवी की जीत हुई थी. उन्होंने आरजेडी के सैयद फैसल अली को हराया था. इस बार शिवहर में 56.30 फीसदी वोटिंग हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 60% मतदान दर्ज किया गया था. 3.7 प्रतिशत कम वोटिंग इस बार हुई है. विश्लेषण के अनुसार मुकाबले में लवली आनंद मजबूत दिख रही हैं.
सारण सीट पर कांटे की टक्कर
राजीव प्रताप रूडी Vs रोहणी आचार्य : सारण सीट काफी अहम हो गया है. इस बार यहां से चार बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी और लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य के बीच टक्कर है. 2014 और 2019 में रूडी ने लगातार जीत दर्ज की औऱ इस बार हैट्रिक की तैयारी है. 2019 में रूडी ने लालू के समधी चंद्रिका राय को हराया था. 2019 के चुनाव यहां वोटिंग प्रतिशत 56.56 रहा. 2024 के चुनाव में सारण लोकसभा सीट पर 54.50% मतदान हुआ था. यहां रुडी और रोहिणी के बीच टक्कर काफी नजदीकी बताया जा रहा है.
मुंगेर से ललन सिंह Vs अनिता देवी
ललन सिंह: मुंगेर में एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के अनिता देवी के बीच मुकाबला है. 2019 में ललन सिंह ने कांग्रेस की नीलम देवी को हराया था जो अनंत सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह दो बार इस सीट से सांसद रहे हालांकि 2014 में हार गए थे. इस बार मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग हुई. इस सीट पर ललन सिंह की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे
गिरिराज सिंह: बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच मुकाबला है. 2019 में बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने सीपीआई का दामन थामे प्रत्याशी कन्हैया कुमार को हराया था. 2024 में यहां 58.40% मतदान हुआ. विशलेषण के अनुसार बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत तय मानी जा रही है.
समस्तीपुर से शांभवी Vs सन्नी हजारी
शाम्भवी चौधरी: समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी हैं. शाम्भवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं, साथ ही पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू भी हैं. वहीं, सन्नी हजारी नीतीश कुमार के ही एक मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं और कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं. दोनों ओर से मुकाबला काफी टक्कर का है. वहीं 2019 में एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान की जीत हुई थी और कांग्रेस अशोक कुमार की हार हुई थी. 2019 के उपचुनाव के दौरान इस सीट पर प्रिंस राज विजेता रहे. समस्तीपुर में 2024 में 58.10% मतदान हुआ. वहीं 2019 में 61.06% वोट हुआ था. इस बार 2.96 फीसदी कम मतदान हुआ. समस्तीपुर में कांटे की टक्कर है.
उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे आरजेडी के आलोक मेहता पीछे
नित्यानंद राय: एनडीए से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी आलोक मेहता का उजियारपुर लोकसभा सीट से किस्मत का फैसला हो रहा है. 2019 और 2014 में इस सीट से नित्यानंद राय ने जीत दर्ज की और इस बार हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं. उन्होंने 2014 में आरजेडी की आलोक मेहता को 2019 में आरएलएसपी के उपेंद्र कुशावाह को हराया था. उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए के का हिस्सा हैं. 2024 में उजियारपुर में 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 60 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं तीसरी बार चुनाव में उतरे नित्यानंद राय को अगड़ा, अतिपिछड़ा और कुछ प्रतिशत यादव वोट की बदौतल जीत के करीब बताया जा रहा है.
पूर्णिया से पप्पू यादव आगे
पप्पू यादव: पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पूर्णिया सीट बेहद खास हो गई है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आरजेडी की तरफ से बीमा भारती, दो बार सांसद रहे जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव टक्कर दे रहे हैं. 2019 में जदयू के संतोष कुशवाहा ने कांग्रेस के उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को हराया था. 2024 में पूर्णिया में 59.94% मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.37 % वोट हुआ था. इस बार 5.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ है.एग्जिट पोल के अनुसार पप्पू यादव को बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं.फायदा होते दिखाया जा रहा है.
हाजीपुर में चिराग Vs शिवचंद्र राम
चिराग पासवान: हाजीपुर से इस बार एनडीए की तरफ से एलजेपीआर उम्मीदवार चिराग पासवान मैदान में है. उन्होंने अपनी जमुई सीट छोड़ दी और हाजीपुर से मैदान में हैं .उनके सामने आरजेडी के शिवचंद्र राम हैं. 2019 में इस सीट से उनके चाचा पशुपति पारस ने आरजेडी के शिवचंद्र राम को हराया था. 2019 में यहां 55.21% वोटिंग हुई थी. 2024 के चुनाव में इसमें थोड़ा इजाफा हुआ और 56.84 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. एग्जिट पोल के अनुसार चिराग सीट जीत सकते हैं.
कटिहार में तारिक Vs दुलालचंद
तारिक अनवर: कटिहार लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. यहां से इस बार भी एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं और कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से उनकी टक्कर है. 2019 के चुनाव में JDU के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को हराया था. 2024 में कटिहार में 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 67.64% वोटिंग हुई थी जो 3.04 फीसदी कम है. इस बार के एग्जिट पोल में कांग्रेस नेता तारिक अनवर को मजबूत स्थिति में बताया जा रहा है.
गया सीट से जीतन राम मांझी आगे
जीतन राम मांझी: गया लोकसभा सीट हमेशा चर्चा में रहती है. एनडीए की ओर से हम पार्टी के जीतन राम मांझी और महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत की किस्मत का आज फैसला होना है. फिलहाल इस सीट से मांझी आगे चल रहे हैं. 2019 के चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी विजय कुमार की जीत हुई थी और मांझी दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट पर 52.00% फीसदी मतदान हुआ जो 2019 के मुकाबले 4.16 फीसद कम है. एग्जिट पोल में मांझी की जीत बतायी गई है.
LIVE FEED
समस्तीपुर से शांभवी चौधरी की जीत
समस्तीपुर से एलजेपीआर प्रत्याशी शांभवी चौधरी भारी वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को हरा दिया है. इससे पहले शांभवी 40 हजार वोटों से आगे चल रही थीं. शांभवी बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद जीत गए हैं.
हार गए उपेंद्र कुशवाहा, पूर्णिया से पप्पू यादव की जीत
काराकाट सीट से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा जीत गए हैं. इस सीट से उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की हार हुई है. वहीं पूर्णिया सीट से पप्पू यादव की जीत हुई है. पप्पू यादव ने जेडीयू के संतोष कुशवाहा और आरजेडी की बीमा भारती को मात दी है.
संजय जायसवाल चौथी बार जीते
पश्चिम चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने जीत दर्ज कर ली है. संजय जायसवाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. 2009 से लगातार संजय जायसवाल जीतते आ रहे हैं. महागठबंधन के मदन मोहन तिवारी को संजय ने मात दी है. गया सीट से जीतन राम मांझी जीत गए हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को मांझी ने मात दे दी है.
बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम LIVE
बिहार की 40 में से 34 सीट पर एनडीए आगे है. वहीं इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर आगे है. सासाराम से सातवें राउंड में 14445 वोट से कांग्रेस के मनोज कुमार आगे चल रहे हैं. वहीं गोपालगंज सीट से अभी तक कुल प्राप्त मतों में 356162 डॉक्टर आलोक कुमार सुमन और 265073 प्रेमनाथ चंचल को प्राप्त हुआ है, जिसमें डॉ आलोक कुमार सुमन 91089 मतों से आगे चल रहे हैं. काराकाट के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 50423 वोटों से आगे हैं. पश्चिम चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं. शिवहर से लवली आनंद बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सिवान में जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी आगे चल रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब पीछे हैं.
गया सीट से जीतन राम मांझी की जीत
बिहार में एनडीए ने 40 में से 33 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया गठबंधन 7 पर आगे है. बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने बढ़त बना ली है. पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पिछड़ गए हैं. यहां से जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा आगे हो गए हैं. वहीं काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह पीछे चल रहे हैं जबकि सीपीआईएम के राजा राम सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. आरा से सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद आगे हैं. पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं. वहीं सारण से राजीव प्रताप रुडी आगे चल रहे हैं और रोहिणी आचार्य पीछे हैं.
उजियारपुर सीट से नित्यानंद राय 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड तक गिरिराज सिंह 3636 वोट से पीछे चल रहे हैं. शांभवी चौधरी 86 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
समस्तीपुर से एलजेपीआर उम्मीदवार व अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी से 40 हजार से अधिक मत से शांभवी आगे चल रही हैं. बक्सर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आईपीएस आनंद मिश्र को 2109 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी आगे हैं. महराजगंज से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 14538 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं सारण से एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी ने बढ़त बना ली है फिलहाल रूड लगभग 700 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार की 40 सीटों पर जबरदस्त टक्कर
बिहार की 40 सीटों में से 31 पर एनडीए ने बढ़त बना ली है. वहीं महागठबंधन 8 सीटों पर आगे है जबकि अन्य 1 पर है. पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी 58 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम्भवी चौधरी एनडीए उम्मीदवार सन्नी हजारी से 23 हजार से अधिक मत से आगे हैं. वहीं पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के राधामोहन सिंह 4548 वोट से आगे चल रहे हैं. राधामोहन सिंह को 22,384 और डॉ. राजेश को 17836 वोट मिले हैं. वहीं काराकाट सीट पर पल पल अपडेट बदल रहे हैं. अब यहां से सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं. सारण से रोहिणी आचार्य आगे चल रही हैं . उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे चल रहे हैं. हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. आरा से आरके सिंह पिछड़ गए हैं और सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने बढ़त बना ली है.
ईटीवी भारत पर जानें लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
अररिया से बीजेपी के प्रदिप कुमार सिंह, औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुशवाहा, बांका से जेडीयू के गिरिधारी यादव, दरभंगा से बीजेपी के गोपलजी ठाकुर, गोपालगंज से जदयू के डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, जहानाबाद से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. वहीं एक बार फिर से एलजेपीआर के चिराग पासवान ने बढ़त बना ली है.
कौन कहां से चल रहा आगे और कौन रह गया पीछे जानें..
आरा से बीजेपी के आरके सिंह आगे हैं. वहीं बेगूसराय से सीपीआई के अवधेश कुमार राय आगे चल रहे हैं. बक्सर से बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी आगे हैं. वहीं शिवहर से लवली आनंद आगे चल रही हैं तो सारण सीट से रोहिणी आचार्य पीछे हैं. सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार हाजीपुर से आरजेडी के शिवचंद्र राम आगे चल रहे हैं और चिराग पीछे हो गए हैं.
काराकाट सीट से पवन सिंह आगे
उपेंद्र कुशवाहा Vs पवन सिंह : काराकाट सीट से इस बार एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन से राजा राम सिंह मैदान में हैं तो निर्दलीय ताल ठोक कर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खास बात ये कि इस सीट से पावर स्टार पवन सिंह आगे चल रहे हैं. 2019 में इस सीट से जदयू के महाबली सिंह ने आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा को हराया था जो इस बार कुशवाहा के पक्ष में प्रचार करते दिखे. पवन सिंह को पहले आसनसोल से बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया. पार्टी से बगावत कर एनडीए कैंडिडेट के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प है. काराकाट में 2024 में 53.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार रामकृपाल यादव पीछे, मीसा भारती आगे
रामकृपाल यादव : पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इस बार एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और आरजेडी से मीसा भारती मैदान में हैं. बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं. 2014 और 2019 में इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला हुआ था. मीसा भारती को हार का मुंह देखना पड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 59.24 फीसदी मतदान हुआ. 2019 में 55.25% मतदान दर्ज किया गया था.इस बार पाटलिपुत्र सीट फंसी हुई दिखाई पड़ रही है क्योंकि दोनों प्रत्याशियों के बीच तगड़ी फाइट है.
पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद आगे
रविशंकर प्रसाद: पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं और फिलहाल आगे चल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद को 4330 और अंशुल अविजित को 3846 मत मिला है. पहले चरण में 484 मतों से रविशंकर आगे चल रहे हैं. बता दें कि रविशंकर प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. उनको मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित टक्कर दे रहे हैं. 2019 में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. पटना साहिब में 2019 के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. राजनीतिक जानकार रविशंकर प्रसाद की यहां मजबूत स्थिति मानते हैं.
बक्सर सीट पर टफ फाइट
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा: हाईप्रोफाइल बक्सर सीट से इस बार अश्विनी चौबे का पत्ता काट दिया गया. यहां से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी और आरजेडी के सुधाकर सिंह मैदान में हैं, लेकिन पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके के कद्दावर यादव नेता ददन पहलवान भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. आनंद मिश्रा बक्सर के स्थानीय हैं और स्थानीय लोगों खासकर युवाओं का साथ उन्हें मिल रहा है. 2019 में बीजेपी के अश्वनी चौबे ने आरजेडी के जगदानंद सिंह को हराया था. इस बार बक्सर में 53.70 फीसद मतदान हुआ है. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है.
आरा सीट पर आरके सिंह Vs सुदामा प्रसाद
आरके सिंह: आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भाजपा उम्मीदवार है. वहीं सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद उन्हें टक्कर दे रहे हैं. 2014 और 2019 में आरके सिंह ने आरा सीट जीती थी. इस बार अगर सीट उनके खाते में आई तो वह जीत का हैट्रिक लगाएंगे. 2014 में आरजेडी के श्रीभगवान कुशवाहा और 2019 में सीपीआईएमएल के राजू यादव की हार हुई थी.आरा में 2019 में 50. 77% वोटिंग हुई थी तो इस बार 50.27% वोटिंग हुई है. आरके सिंह की स्थिति मजबूत बतायी रही है.
सिवान में मुकाबला त्रिकोणीय
हिना शहाब: सिवान लोकसभा सीट पर जदयू से विजयलक्ष्मी देवी, आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. वहीं दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय ताल ठोक कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. 2019 में जेडीयू की कविता सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी हिना शहाब को मात दी थी. 2019 में यहां 60% के आसपास वोटिंग हुई वहीं 2024 में सिवान में 52.50% वोटिंग दर्ज किया गया. 2019 के मुकाबले 2024 में वोटिंग में 7% की कमी आई. इस सीट पर मुकाबला कांटे का है.
शिवहर सीट पर महिला उम्मीदवारों की जबरदस्त टक्कर
लवली आनंद: शिवहर सीट से दो महिला उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एनडीए प्रत्याशी हैं तो आरजेडी की ओर से रितु जायसवाल मैदान में हैं. लववी आनंद पहले भी इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. 2019 में इस सीट से बीजेपी की रमा देवी की जीत हुई थी. उन्होंने आरजेडी के सैयद फैसल अली को हराया था. इस बार शिवहर में 56.30 फीसदी वोटिंग हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 60% मतदान दर्ज किया गया था. 3.7 प्रतिशत कम वोटिंग इस बार हुई है. विश्लेषण के अनुसार मुकाबले में लवली आनंद मजबूत दिख रही हैं.
सारण सीट पर कांटे की टक्कर
राजीव प्रताप रूडी Vs रोहणी आचार्य : सारण सीट काफी अहम हो गया है. इस बार यहां से चार बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी और लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य के बीच टक्कर है. 2014 और 2019 में रूडी ने लगातार जीत दर्ज की औऱ इस बार हैट्रिक की तैयारी है. 2019 में रूडी ने लालू के समधी चंद्रिका राय को हराया था. 2019 के चुनाव यहां वोटिंग प्रतिशत 56.56 रहा. 2024 के चुनाव में सारण लोकसभा सीट पर 54.50% मतदान हुआ था. यहां रुडी और रोहिणी के बीच टक्कर काफी नजदीकी बताया जा रहा है.
मुंगेर से ललन सिंह Vs अनिता देवी
ललन सिंह: मुंगेर में एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह और महागठबंधन के अनिता देवी के बीच मुकाबला है. 2019 में ललन सिंह ने कांग्रेस की नीलम देवी को हराया था जो अनंत सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह दो बार इस सीट से सांसद रहे हालांकि 2014 में हार गए थे. इस बार मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग हुई. इस सीट पर ललन सिंह की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे
गिरिराज सिंह: बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच मुकाबला है. 2019 में बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने सीपीआई का दामन थामे प्रत्याशी कन्हैया कुमार को हराया था. 2024 में यहां 58.40% मतदान हुआ. विशलेषण के अनुसार बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत तय मानी जा रही है.
समस्तीपुर से शांभवी Vs सन्नी हजारी
शाम्भवी चौधरी: समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी हैं. शाम्भवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं, साथ ही पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू भी हैं. वहीं, सन्नी हजारी नीतीश कुमार के ही एक मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं और कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं. दोनों ओर से मुकाबला काफी टक्कर का है. वहीं 2019 में एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान की जीत हुई थी और कांग्रेस अशोक कुमार की हार हुई थी. 2019 के उपचुनाव के दौरान इस सीट पर प्रिंस राज विजेता रहे. समस्तीपुर में 2024 में 58.10% मतदान हुआ. वहीं 2019 में 61.06% वोट हुआ था. इस बार 2.96 फीसदी कम मतदान हुआ. समस्तीपुर में कांटे की टक्कर है.
उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे आरजेडी के आलोक मेहता पीछे
नित्यानंद राय: एनडीए से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी आलोक मेहता का उजियारपुर लोकसभा सीट से किस्मत का फैसला हो रहा है. 2019 और 2014 में इस सीट से नित्यानंद राय ने जीत दर्ज की और इस बार हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं. उन्होंने 2014 में आरजेडी की आलोक मेहता को 2019 में आरएलएसपी के उपेंद्र कुशावाह को हराया था. उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए के का हिस्सा हैं. 2024 में उजियारपुर में 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 60 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं तीसरी बार चुनाव में उतरे नित्यानंद राय को अगड़ा, अतिपिछड़ा और कुछ प्रतिशत यादव वोट की बदौतल जीत के करीब बताया जा रहा है.
पूर्णिया से पप्पू यादव आगे
पप्पू यादव: पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पूर्णिया सीट बेहद खास हो गई है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आरजेडी की तरफ से बीमा भारती, दो बार सांसद रहे जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव टक्कर दे रहे हैं. 2019 में जदयू के संतोष कुशवाहा ने कांग्रेस के उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को हराया था. 2024 में पूर्णिया में 59.94% मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.37 % वोट हुआ था. इस बार 5.43 प्रतिशत कम मतदान हुआ है.एग्जिट पोल के अनुसार पप्पू यादव को बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं.फायदा होते दिखाया जा रहा है.
हाजीपुर में चिराग Vs शिवचंद्र राम
चिराग पासवान: हाजीपुर से इस बार एनडीए की तरफ से एलजेपीआर उम्मीदवार चिराग पासवान मैदान में है. उन्होंने अपनी जमुई सीट छोड़ दी और हाजीपुर से मैदान में हैं .उनके सामने आरजेडी के शिवचंद्र राम हैं. 2019 में इस सीट से उनके चाचा पशुपति पारस ने आरजेडी के शिवचंद्र राम को हराया था. 2019 में यहां 55.21% वोटिंग हुई थी. 2024 के चुनाव में इसमें थोड़ा इजाफा हुआ और 56.84 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. एग्जिट पोल के अनुसार चिराग सीट जीत सकते हैं.
कटिहार में तारिक Vs दुलालचंद
तारिक अनवर: कटिहार लोकसभा सीट में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. यहां से इस बार भी एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं और कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर से उनकी टक्कर है. 2019 के चुनाव में JDU के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को हराया था. 2024 में कटिहार में 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 67.64% वोटिंग हुई थी जो 3.04 फीसदी कम है. इस बार के एग्जिट पोल में कांग्रेस नेता तारिक अनवर को मजबूत स्थिति में बताया जा रहा है.
गया सीट से जीतन राम मांझी आगे
जीतन राम मांझी: गया लोकसभा सीट हमेशा चर्चा में रहती है. एनडीए की ओर से हम पार्टी के जीतन राम मांझी और महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत की किस्मत का आज फैसला होना है. फिलहाल इस सीट से मांझी आगे चल रहे हैं. 2019 के चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी विजय कुमार की जीत हुई थी और मांझी दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट पर 52.00% फीसदी मतदान हुआ जो 2019 के मुकाबले 4.16 फीसद कम है. एग्जिट पोल में मांझी की जीत बतायी गई है.