करनाल: हरियाणा के करनाल के बेगमपुर गांव के रहने वाले बॉक्सर नीरज गोयत रियलिटी शो बिग बॉस ott3 में धमाल मचाते दिखाई देंगे. नीरज गोयत पेशे से बॉक्सर हैं. जो 2008 में भारतीय सेवा में स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती हुए. उसके बाद उन्होंने 2014 में भारतीय सेवा से इंडियन रेलवे में ट्रांसफर ले लिया था, क्योंकि वो एक प्रोफेशनल बॉक्सर थे. मौजूदा समय में नीरज हरियाणा के जगाधरी रेलवे स्टेशन पर अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बॉक्सर नीरज गोयत: नीरज ने बॉक्सिंग के खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2016 में वेनेजुएला अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेली. जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता, लेकिन अब वो ओटीटी शो में चले गए हैं. जहां पर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं. नीरज के दोस्त शिवम ने बताया कि नीरज शुरुआती समय से एक अच्छा खिलाड़ी बनना चाहता था. जिसके चलते उन्होंने बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा और एक अच्छा मुक्केबाज बना.
करनाल से शुरू की थी बॉक्सिंग: नीरज ने अपनी शुरुआती बॉक्सिंग की कोचिंग करनाल कर्ण स्टेडियम से ली थी, लेकिन उसके पिता का यहां से यमुनानगर में तबादला हो गया. जहां से उसका परिवार करनाल से यमुनानगर शिफ्ट हो गया. उसके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पुणे अकादमी में बॉक्सिंग में उनका चयन किया गया. अच्छे खेल की बदौलत स्पोर्ट्स कोटे से वो भारतीय सेवा में भर्ती हो गए. सेना की तरफ से उन्होंने कई टूर्नामेंटों में भाग लिया.
नीरज जीत चुके कई मेडल: नीरज 67 किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाजी खेलते हैं. 2014 में उन्होंने यूथ नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने 2015 और 17 में डब्लू बीसी अवॉर्ड भी जीता. 2017 में ही उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी पदक जीता था, लेकिन मौजूदा समय भारतीय रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके गेम की वजह से वो काफी लोकप्रिय हैं. जिसके चलते उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं. वो लगातार अपने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते रहते हैं.