करनाल : किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज करनाल पहुंचे जहां पर उन्होंने किसान भवन में किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली.
राकेश टिकैत की भविष्यवाणी : करनाल में मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार सीट हासिल करने का दावा कर रही है. इस पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने बीजेपी को मिलने वाली सीटों पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में 180 सीटें मिलेंगी. बीजेपी 400 पार तो छोड़िए, 200 पार भी नहीं जा पाएगी. साथ ही उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवारों को नसीहत देते हुए कहा कि जहां कहीं भी वोटों की गिनती होगी, उम्मीदवारों को वहां पर पहरा देना चाहिए. अगर ठीक से पहरेदारी नहीं की तो जीता हुआ उम्मीदवार भी हार जाएगा.
"मीठा-मीठा गप-गप, कड़वा-कड़वा थू-थू" : वहीं राकेश टिकैत ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर तंज कसते हुए कहा कि वे कई सालों तक मुख्यमंत्री रहे. उन्हें वोट मांगने के लिए गांवों में जाना चाहिए. चुनाव लड़ रहे हैं, तो गांव में जाए और लोगों से वोट मांगे. वहीं मनोहर लाल का पिछले दिनों गांव में हुए विरोध के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मीठा-मीठा गप-गप, कड़वा-कड़वा थू-थू. गांव से ज्ञान प्राप्त होगा. सिख समाज के बीच जाना चाहिए. जिन किसानों को चोट लगी, उनके बीच जाना चाहिए. उनके परिवार से मिलना चाहिए. वहीं उन्होंने बोलते हुए कहा कि विपक्ष में दो मजबूत कैंडिडेट है. जिसे जनता मजबूत समझेगी, उसे अपना वोट दे देगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज