ETV Bharat / bharat

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का बड़ा एक्शन : आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त 25 हजार का इनामी आतंकी मेराजुद्दीन गिरफ्तार

Terrorist Merajuddin Arrested, राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 25 हजार रुपए के इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार किया है.

Terrorist Merajuddin Arrested
Terrorist Merajuddin Arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 4:35 PM IST

जयपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 25 हजार रुपए के इनामी गंगापुर सिटी निवासी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर एटीएस की टीम को पिछले 10 सालों से आतंकी तलाश थी. मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पकड़े गए आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के बाद फरार हो गया था. इसके बाद एटीएस-एसओजी और एडीजी की टीम ने 24 जनवरी, 2018 को आतंकी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि साल 2014 में स्लीपर सेल की ओर से भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी. इस मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 12 को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में थाना एसओजी जयपुर में प्रकरण संख्या 3/2014 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें - बड़ा खुलासा : आतंकी संगठनों को जोधपुर से मिल रहे हथियार, हरविंदर रिंदा के गुर्गे ने उगले कई राज

आपराधिक गिरोह और गैंगस्टर की धरपकड़ अभियान के सफलता के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार और एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन में एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और बृजेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए भरतपुर रेंज की ओर रवाना किया गया था. गुरुवार को एजीटीएफ को सूचना मिली कि एटीएस से इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है. सूचना पर टीम की ओर से आतंकी के निवास और आसपास के क्षेत्र में सघन निगरानी रखी गई. वहीं, सूचना पुख्ता होने के बाद सीओ सिटी बाबूलाल बिश्नोई ने जाप्ता की मदद से आतंकी को पकड़ लिया. शुक्रवार को उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए एटीएस टीम को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस का भी स्टैंडिंग वारंटी है आतंकी गोल्डी बराड़, रंगदारी और हथियार तस्करी में आया नाम

एडीजी ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वो और उसके साथी इंडियन मुजाहिद्दीन और अन्य इस्लामी संगठनों के संपर्क में थे. इन लोगों ने साल 2014 में विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही उनके साथी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए थे. वहीं, फिलहाल आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन से एटीएस पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

जयपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 25 हजार रुपए के इनामी गंगापुर सिटी निवासी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर एटीएस की टीम को पिछले 10 सालों से आतंकी तलाश थी. मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पकड़े गए आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के बाद फरार हो गया था. इसके बाद एटीएस-एसओजी और एडीजी की टीम ने 24 जनवरी, 2018 को आतंकी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि साल 2014 में स्लीपर सेल की ओर से भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी. इस मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 12 को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में थाना एसओजी जयपुर में प्रकरण संख्या 3/2014 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें - बड़ा खुलासा : आतंकी संगठनों को जोधपुर से मिल रहे हथियार, हरविंदर रिंदा के गुर्गे ने उगले कई राज

आपराधिक गिरोह और गैंगस्टर की धरपकड़ अभियान के सफलता के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार और एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन में एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और बृजेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए भरतपुर रेंज की ओर रवाना किया गया था. गुरुवार को एजीटीएफ को सूचना मिली कि एटीएस से इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है. सूचना पर टीम की ओर से आतंकी के निवास और आसपास के क्षेत्र में सघन निगरानी रखी गई. वहीं, सूचना पुख्ता होने के बाद सीओ सिटी बाबूलाल बिश्नोई ने जाप्ता की मदद से आतंकी को पकड़ लिया. शुक्रवार को उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए एटीएस टीम को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस का भी स्टैंडिंग वारंटी है आतंकी गोल्डी बराड़, रंगदारी और हथियार तस्करी में आया नाम

एडीजी ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वो और उसके साथी इंडियन मुजाहिद्दीन और अन्य इस्लामी संगठनों के संपर्क में थे. इन लोगों ने साल 2014 में विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही उनके साथी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए थे. वहीं, फिलहाल आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन से एटीएस पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.