ETV Bharat / bharat

भारत-पाक बॉर्डर पर BSF और पुलिस की कार्रवाई, 10 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, 2 युवक गिरफ्तार - BSF and police Action

श्रीगंगानगर में पुलिस और बीएसएफ ने वाहन चेकिंग के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक कार से दो किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया है.

BSF AND POLICE ACTION
BSF AND POLICE ACTION (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 2:25 PM IST

Updated : May 7, 2024, 4:04 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है. इसी के तहत गजसिंहपुर के नजदीक पुलिस और बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में आई थी. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस कार्रवाई में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया है.

श्रीगंगनगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीकरणपुर के पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान के निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान गजसिंहपुर थाना प्रभारी राकेश सांखला और उनकी टीम और बीएसएफ की जी ब्रांच ने बीती रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव संगराना के मोड़ के नजदीक 74 आरबी नहर के पुल पर संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की कार को रुकवाकर चेक किया तो कार में सवार दो युवक व एक किशोर मिले. जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी में कार से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किशोर को निरुद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, कार से पकड़ा 22 लाख का डोडा चूरा - Doda powder seized

पंजाब के रहने वाले हैं तस्कर : एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जिनमें पहला युवक सिटी तरनतारण इलाके का 20 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह है, जबकि दूसरा युवक निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह है. एसपी ने बताया कि तीनों ने पाकिस्तानी तस्करों से समन्वय स्थापित कर हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर. जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है. इसी के तहत गजसिंहपुर के नजदीक पुलिस और बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में आई थी. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस कार्रवाई में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया है.

श्रीगंगनगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीकरणपुर के पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान के निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान गजसिंहपुर थाना प्रभारी राकेश सांखला और उनकी टीम और बीएसएफ की जी ब्रांच ने बीती रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव संगराना के मोड़ के नजदीक 74 आरबी नहर के पुल पर संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की कार को रुकवाकर चेक किया तो कार में सवार दो युवक व एक किशोर मिले. जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी में कार से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किशोर को निरुद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, कार से पकड़ा 22 लाख का डोडा चूरा - Doda powder seized

पंजाब के रहने वाले हैं तस्कर : एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जिनमें पहला युवक सिटी तरनतारण इलाके का 20 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह है, जबकि दूसरा युवक निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह है. एसपी ने बताया कि तीनों ने पाकिस्तानी तस्करों से समन्वय स्थापित कर हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 7, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.