ETV Bharat / bharat

"मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी", भिंड में गरजे राहुल गांधी - Bhind Rahul Gandhi rally

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के भिंड में मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा "पीएम मोदी ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया. मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बना सकती है. बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. संविधान खत्म करना ताहती है. लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे."

BHIND RAHUL GANDHI RALLY
"मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाएगी", भिंड में गरजे राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 5:42 PM IST

भिंड। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भिंड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा "आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से मिला है, लेकिन BJP चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 लोग चलाएं. आज BJP के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे."

मोदी ने अडानी को करोड़ों रुपए दिए, मीडिया खामोश है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा "नरेंद्र मोदी ने अडानी को लाखों-करोड़ों रुपए दिए तो मीडिया कहता है- विकास हो रहा है. लेकिन जब हम मनरेगा लेकर आए तो वही मीडिया कहता है- देखो, गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. लेकिन हमने मन बना लिया है. नरेंद्र मोदी ने जितना पैसा अडानी को दिया है, उतना ही पैसा हम आपको देने जा रहे हैं. जितना पैसा मोदी ने 10 साल में उद्योगपतियों को दिया, वह हम आपको देने जा रहे हैं. कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत देश की करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने की योजना है. इस योजना के तहत हम सीधे बैंक अकाउंट में पैसा डालेंगे. हर गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी. हर परिवार से एक महिला का नाम सूची में लेंगे. इसके बाद साल में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. ये राशि हर महीने 8500 रुपए होती है."

बीजेपी आरक्षण के खिलाफ नहीं तो निजीकरण क्यों

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल किया "अगर आरक्षण के खिलाफ नहीं है तो निजीकरण क्यों करते जा रहे हो. आप अग्निवीर योजना क्यों लाए? आप अरबपतियों का कर्जा माफ करते हो. 16 लाख करोड़ रुपया, 22-25 लोगों का नरेंद्र मोदी जी ने माफ किया है. मैं पूछता हूं कितने मजदूरों का कर्जा माफ किया. आज देश में 30 सरकारी लाख पद खाली पड़े हैं. हम 6 महीने में आपके हवाले कर देंगे. सेना में युवा जाते हैं, सबसे ज्यादा भिंड से. मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए. एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी. दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे. एक को जवान दूसरे को अग्निवीर कहते हैं. आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी. शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा. मोदी जी ने सेना का अपमान किया है."

Bhind Rahul Gandhi rally
भिंड की कांग्रेस रैली में उमड़ी भीड़

राहुल गांधी ने मीडिया को भी लिया निशाने पर

राहुल गांधी ने कहा "देश में अगर अरबपतियों के पुत्र-पुत्री अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करते हैं, उनको पैसा मिलता है. हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है. आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो." मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा "किसानों और महंगाई की बात क्यों नहीं होती. मीडिया गरीबों की बात क्यों नहीं करता. मैंने इनको आपका मित्र कहा, लेकिन ये आपके मित्र नहीं हैं. 24 घंटे मोदी जी का चेहरा दिखेगा. मैं आपसे बात करूंगा, मीडिया नहीं दिखाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची, देखिए किसे मिली लिस्ट में जगह

ऐसे तोड़ने जा रही है कांग्रेस भाजपा का तिलिस्म, क्षेत्रवार 'वॉर रूम' के साथ कर रही है ये तैयारी

देश में आज 45 साल में सबसे ज्यादा महंगाई है

राहुल गांधी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा "देश में केवल दो-तीन अरबपतियों को सारा का सारा धन दिया जाता है. रेलवे देखो अडाणी, सोलर पावर देखो अडाणी. किसान जानता है, हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है. ये हालत है देश की. नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की. आज हिंदुस्तान में 45 साल मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हर युवा ये बात जानता है. सबसे ज्यादा महंगाई आज है. 22 लोग हैं, जो बीजेपी के मित्र हैं. नरेंद्र मोदी से मिलते हैं. संसद का उद्घाटन हुआ. क्या आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया. उनसे कहा जाता है न तुम संसद के उद्घाटन में आओगे, न राम मंदिर के."

भिंड। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भिंड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा "आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से मिला है, लेकिन BJP चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 लोग चलाएं. आज BJP के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे. लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे."

मोदी ने अडानी को करोड़ों रुपए दिए, मीडिया खामोश है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा "नरेंद्र मोदी ने अडानी को लाखों-करोड़ों रुपए दिए तो मीडिया कहता है- विकास हो रहा है. लेकिन जब हम मनरेगा लेकर आए तो वही मीडिया कहता है- देखो, गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. लेकिन हमने मन बना लिया है. नरेंद्र मोदी ने जितना पैसा अडानी को दिया है, उतना ही पैसा हम आपको देने जा रहे हैं. जितना पैसा मोदी ने 10 साल में उद्योगपतियों को दिया, वह हम आपको देने जा रहे हैं. कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत देश की करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने की योजना है. इस योजना के तहत हम सीधे बैंक अकाउंट में पैसा डालेंगे. हर गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी. हर परिवार से एक महिला का नाम सूची में लेंगे. इसके बाद साल में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. ये राशि हर महीने 8500 रुपए होती है."

बीजेपी आरक्षण के खिलाफ नहीं तो निजीकरण क्यों

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल किया "अगर आरक्षण के खिलाफ नहीं है तो निजीकरण क्यों करते जा रहे हो. आप अग्निवीर योजना क्यों लाए? आप अरबपतियों का कर्जा माफ करते हो. 16 लाख करोड़ रुपया, 22-25 लोगों का नरेंद्र मोदी जी ने माफ किया है. मैं पूछता हूं कितने मजदूरों का कर्जा माफ किया. आज देश में 30 सरकारी लाख पद खाली पड़े हैं. हम 6 महीने में आपके हवाले कर देंगे. सेना में युवा जाते हैं, सबसे ज्यादा भिंड से. मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए. एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी. दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे. एक को जवान दूसरे को अग्निवीर कहते हैं. आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी. शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा. मोदी जी ने सेना का अपमान किया है."

Bhind Rahul Gandhi rally
भिंड की कांग्रेस रैली में उमड़ी भीड़

राहुल गांधी ने मीडिया को भी लिया निशाने पर

राहुल गांधी ने कहा "देश में अगर अरबपतियों के पुत्र-पुत्री अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करते हैं, उनको पैसा मिलता है. हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है. आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो." मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा "किसानों और महंगाई की बात क्यों नहीं होती. मीडिया गरीबों की बात क्यों नहीं करता. मैंने इनको आपका मित्र कहा, लेकिन ये आपके मित्र नहीं हैं. 24 घंटे मोदी जी का चेहरा दिखेगा. मैं आपसे बात करूंगा, मीडिया नहीं दिखाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची, देखिए किसे मिली लिस्ट में जगह

ऐसे तोड़ने जा रही है कांग्रेस भाजपा का तिलिस्म, क्षेत्रवार 'वॉर रूम' के साथ कर रही है ये तैयारी

देश में आज 45 साल में सबसे ज्यादा महंगाई है

राहुल गांधी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा "देश में केवल दो-तीन अरबपतियों को सारा का सारा धन दिया जाता है. रेलवे देखो अडाणी, सोलर पावर देखो अडाणी. किसान जानता है, हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है. ये हालत है देश की. नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की. आज हिंदुस्तान में 45 साल मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हर युवा ये बात जानता है. सबसे ज्यादा महंगाई आज है. 22 लोग हैं, जो बीजेपी के मित्र हैं. नरेंद्र मोदी से मिलते हैं. संसद का उद्घाटन हुआ. क्या आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया. उनसे कहा जाता है न तुम संसद के उद्घाटन में आओगे, न राम मंदिर के."

Last Updated : Apr 30, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.