ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन के बीच SKM ने बुलाया भारत बंद, जानें क्या-क्या रहेगा बंद, कहां होगा सबसे ज्यादा असर

Bharat Bandh on 16 February: संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है. जिसके चलते शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम चार बजे तक ग्रामीण भारत बंद रहेगा. इस दौरान सड़कों पर भी चक्का जाम किया जाएगा. ट्रेनों को भी रोकने की कोशिश की जाएगी. खबर में विस्तार से जानिए आखिर कौन-कौन सी चीजों पर भारत बंद का असर नहीं होगा.

Bharat Bandh on 16 February
Bharat Bandh on 16 February
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:17 AM IST

चंडीगढ़/भिवानी: देश के किसान एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. MSP पर गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली चलो मार्च के तहत दिल्ली के लिए कूच करने पर अड़े हैं. जिसके तहत हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों और जवानों के बीच तनाव का माहौल बन गया. वहीं,दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी 2024 को भारत बंद का ऐलान कर दिया है. SKM अन्य किसान संगठनों के साथ देशभर में प्रदर्शन करेगा.

किसान आंदोलन पार्ट-1: वहीं, खास बात ये भी है कि जिन मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद बुलाया है. उन्हीं मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन भी आंदोलन कर रहा है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करना चाहता है. वहीं, जब 2020-21 में तीन कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था तो उसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा ने ही किया था. जिसके चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा और किसानों की सभी बातें भी माननी पड़ी थी.

भारत बंद का समय: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. इस दौरान गांवों में खेती-बाड़ी, गांव के काम और मनरेगा जैसे सभी कार्यों को बंद रखा जाएगा. कोई भी किसान न तो खेतों में जाएगा न ही मजदूरी करेगा. SKM ने ऐलान किया है कि किसान 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में सड़कों पर चक्का जाम करेंगे और रेलवे मार्ग को भी बाधित किया जाएगा.

भारत बंद की वजह: SKM की मांग है कि 'सरकार MSP पर गारंटी कानून बनाए. इसके अलावा, किसानों के लिए पेंशन, पुरानी फसल स्कीम,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग का निजीकरण और रोजगार की गारंटी पर सरकार कानून बनाए'. यही सब मांगें हरियाणा और पंजाब के किसान भी कर रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली चलो मार्च किया जा रहा है.

भारत बंद का रहेगा असर: SKM द्वारा कहा गया है कि '16 फरवरी 2024 को ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. प्राइवेट कंपनियों को बंद रखा जाएगा. सब्जी-फलों तथा अन्य चीजों की आपूर्ति, खरीद और बिक्रि पर भी रोक रहेगा. सब्जी मंडियां, अनाज मंडिया और सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों, दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. शहरों की दुकानें और प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस, न्यूज पेपर वितरण, शादी समारोह, मेडिकल स्टोर, बोर्ड परीक्षाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी. छात्र परीक्षाएं देने जा सकेंगे'.

भिवानी में तैयारियां पूरी: वहीं, हरियाणा के भिवानी में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संघों की फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टेट गर्वमेंट इंपलाईज फेडरेशन ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा बैठक की गई. इस दौरान बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. आज यानी 15 फरवरी को भिवानी शहर में बाइक जत्था भई निकाला. वहीं, 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढे़ं: हरियाणा में 16 फरवरी को टोल फ्री करेंगे किसान, हर जिले में होगी ट्रैक्टर परेड, 18 फरवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान

ये भी पढे़ं: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

चंडीगढ़/भिवानी: देश के किसान एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. MSP पर गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली चलो मार्च के तहत दिल्ली के लिए कूच करने पर अड़े हैं. जिसके तहत हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों और जवानों के बीच तनाव का माहौल बन गया. वहीं,दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी 2024 को भारत बंद का ऐलान कर दिया है. SKM अन्य किसान संगठनों के साथ देशभर में प्रदर्शन करेगा.

किसान आंदोलन पार्ट-1: वहीं, खास बात ये भी है कि जिन मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद बुलाया है. उन्हीं मांगों को लेकर किसान मजदूर संगठन भी आंदोलन कर रहा है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करना चाहता है. वहीं, जब 2020-21 में तीन कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था तो उसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा ने ही किया था. जिसके चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा और किसानों की सभी बातें भी माननी पड़ी थी.

भारत बंद का समय: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. इस दौरान गांवों में खेती-बाड़ी, गांव के काम और मनरेगा जैसे सभी कार्यों को बंद रखा जाएगा. कोई भी किसान न तो खेतों में जाएगा न ही मजदूरी करेगा. SKM ने ऐलान किया है कि किसान 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में सड़कों पर चक्का जाम करेंगे और रेलवे मार्ग को भी बाधित किया जाएगा.

भारत बंद की वजह: SKM की मांग है कि 'सरकार MSP पर गारंटी कानून बनाए. इसके अलावा, किसानों के लिए पेंशन, पुरानी फसल स्कीम,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग का निजीकरण और रोजगार की गारंटी पर सरकार कानून बनाए'. यही सब मांगें हरियाणा और पंजाब के किसान भी कर रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली चलो मार्च किया जा रहा है.

भारत बंद का रहेगा असर: SKM द्वारा कहा गया है कि '16 फरवरी 2024 को ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. प्राइवेट कंपनियों को बंद रखा जाएगा. सब्जी-फलों तथा अन्य चीजों की आपूर्ति, खरीद और बिक्रि पर भी रोक रहेगा. सब्जी मंडियां, अनाज मंडिया और सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों, दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. शहरों की दुकानें और प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस, न्यूज पेपर वितरण, शादी समारोह, मेडिकल स्टोर, बोर्ड परीक्षाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी. छात्र परीक्षाएं देने जा सकेंगे'.

भिवानी में तैयारियां पूरी: वहीं, हरियाणा के भिवानी में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संघों की फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टेट गर्वमेंट इंपलाईज फेडरेशन ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा बैठक की गई. इस दौरान बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. आज यानी 15 फरवरी को भिवानी शहर में बाइक जत्था भई निकाला. वहीं, 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढे़ं: हरियाणा में 16 फरवरी को टोल फ्री करेंगे किसान, हर जिले में होगी ट्रैक्टर परेड, 18 फरवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान

ये भी पढे़ं: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

Last Updated : Feb 16, 2024, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.