जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकी हमले के कारण बस खाई में गिरने से मृत जयपुर जिले के 4 व्यक्तियों के 2 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए कोष के रिवॉल्विंग फंड से यह अपवाद स्वरूप सहायता स्वीकृत की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विपरीत समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति है. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दोषी बच नहीं पाएंगे और इस कायराना हमले में शामिल कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों की ओर से बख्शा नहीं जाएगा.
आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सोशल मीडया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए कायराना हमले में राजस्थान के विद्याधर नगर एवं चौमूं के चार मृत श्रद्धालुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है."
दीया कुमारी ने आगे लिखा कि "प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में आज नए भारत में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. इस कायरतापूर्ण हमले में शामिल कोई भी आतंकी हमारी सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा."