बेंगलुरु: कर्नाटक के पुलिस आयुक्त ने बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में आज मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस में हो रही रेव पार्टी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि इस रेव पार्टी में तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली एक सहायक एक्ट्रेस भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि सोमवार को एक गाड़ी में विधायक की गाड़ी का स्टीकर लगा था, जांच करने पर पता चला कि कोई भी जनप्रतिनिधि इस पार्टी में शामिल नहीं था. बता दें, कर्नाटक की सीसीबी पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस में देररात तक पार्टी चल रही है. पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए.
बेंगलुरु की रेव पार्टी में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी. पुलिस ने आगे जानकारी दी कि इस रेव पार्टी का वीडियो भी बनाया गया था, लेकिन यह वीडियो किसने बनाया इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई है और रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.