ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : आरोपी ने कबूला, शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था नाले में - Bengaluru Murder Case - BENGALURU MURDER CASE

Accused Arrested, बेंगलुरु पुलिस ने व्यक्ति की बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने शव को टुकड़ों में करके नाले में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस शव के टुकड़ों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

Accused arrested for killing a person and cutting his body into pieces
व्यक्ति की हत्या कर शव टुकड़ों में कर फेंकने का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 5:15 PM IST

बेंगलुरु: एक व्यक्ति बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि राममूर्ति नगर थाना क्षेत्र में केवी श्रीनाथ (34) की बेरहमी से हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर नाले में फेंकने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी द्वारा फेंके गए शव के टुकड़ों को खोजने के लिए अपनी खोज जारी रखी है.

इसी सिलसिले में पुलिस ने आरोपी माधव राव को संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतक श्रीनाथ बसवेश्वर नगर में एक वित्तीय कंपनी की शाखा में विकास अधिकारी थे. वह संपगेलहल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत थानिसांद्रा के अंजनाद्री लेआउट में रहते थे. 28 मई की सुबह श्रीनाथ घर से निकले लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटे. इस पर 29 मई को उनकी पत्नी ने संपगेहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति लापता हैं.

वहीं जांच में पता चला कि श्रीनाथ 28 मई को केआर पुरम के विजिनापुर में माधवराव के घर गया था. हालांकि उसके लौटने का कोई सुराग नहीं मिला. उधर, माधवराव भी लापता था. वहीं माधवराव के घर के अंदर खून के धब्बे मिले थे. आंध्र प्रदेश में माधवराव के छिपे होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ में हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली.

श्रीनाथ और माधवराव एक-दूसरे को दो साल से जानते थे. माधवराव ने चिट मनी के लिए श्रीनाथ को 5 लाख रुपये दिए थे. हालांकि हाल ही में चिट मनी के मुद्दे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि माधवराव चिट मनी के दी राशि वापस मांग रहा था.

इसी कड़ी में श्रीनाथ 28 मई की सुबह रुपयों के बारे में बात करने के लिए माधवराव के घर पर गया था. इसी दौरान दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. इस पर माधवराव ने श्रीनाथ के सिर पर रॉड से वार करके हत्या कर दी. बाद में उसकी लाथ को ठिकाने लगाने के लिए उनसे शव को चाकू से टुकड़ों में काटकर तीन प्लास्टिक की थैलियों में भर दिया. इतना ही नहीं घर की सफाई करने के बाद उसने लाश के टुकड़ों को बैगों में भरकर बेलात्तुर के पास एक पुलिया में फेंक दिया. बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और आंध्र प्रदेश भाग गया. मामले को इसलिए स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर अपराध हुआ वह राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.

ये भी पढ़ें - मां-बाप कर रहे थे झगड़ा, बेटा सुलझाने गया तो पिता ने उतार दिया मौत के घाट

बेंगलुरु: एक व्यक्ति बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि राममूर्ति नगर थाना क्षेत्र में केवी श्रीनाथ (34) की बेरहमी से हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर नाले में फेंकने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी द्वारा फेंके गए शव के टुकड़ों को खोजने के लिए अपनी खोज जारी रखी है.

इसी सिलसिले में पुलिस ने आरोपी माधव राव को संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतक श्रीनाथ बसवेश्वर नगर में एक वित्तीय कंपनी की शाखा में विकास अधिकारी थे. वह संपगेलहल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत थानिसांद्रा के अंजनाद्री लेआउट में रहते थे. 28 मई की सुबह श्रीनाथ घर से निकले लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटे. इस पर 29 मई को उनकी पत्नी ने संपगेहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति लापता हैं.

वहीं जांच में पता चला कि श्रीनाथ 28 मई को केआर पुरम के विजिनापुर में माधवराव के घर गया था. हालांकि उसके लौटने का कोई सुराग नहीं मिला. उधर, माधवराव भी लापता था. वहीं माधवराव के घर के अंदर खून के धब्बे मिले थे. आंध्र प्रदेश में माधवराव के छिपे होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ में हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली.

श्रीनाथ और माधवराव एक-दूसरे को दो साल से जानते थे. माधवराव ने चिट मनी के लिए श्रीनाथ को 5 लाख रुपये दिए थे. हालांकि हाल ही में चिट मनी के मुद्दे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि माधवराव चिट मनी के दी राशि वापस मांग रहा था.

इसी कड़ी में श्रीनाथ 28 मई की सुबह रुपयों के बारे में बात करने के लिए माधवराव के घर पर गया था. इसी दौरान दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. इस पर माधवराव ने श्रीनाथ के सिर पर रॉड से वार करके हत्या कर दी. बाद में उसकी लाथ को ठिकाने लगाने के लिए उनसे शव को चाकू से टुकड़ों में काटकर तीन प्लास्टिक की थैलियों में भर दिया. इतना ही नहीं घर की सफाई करने के बाद उसने लाश के टुकड़ों को बैगों में भरकर बेलात्तुर के पास एक पुलिया में फेंक दिया. बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और आंध्र प्रदेश भाग गया. मामले को इसलिए स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर अपराध हुआ वह राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.

ये भी पढ़ें - मां-बाप कर रहे थे झगड़ा, बेटा सुलझाने गया तो पिता ने उतार दिया मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.